क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISL 2022 : गोवा पर दोहरी जीत से आसान होगी मुंबई की सेमीफाइनल की राह

Google Oneindia News

गोवा: मुंबई सिटी एफसी सेमीफाइनल की तरफ एक कदम और आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी, जब उसका सामना शनिवार को बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में खेले जाने वाले हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मुकाबले में एफसी गोवा से होगा। दोनों के बीच इस सीजन के पहले चरण का मुकाबला मुंबई के पक्ष में गया था। वो दोनों टीमों के बीच पहला मैच था, जिसे मौजूदा चैम्पियनों ने 3-0 से जीता था। तबसे मुंबई और गोवा का सफर विपरीत दिशा की ओर गया है। पहली टीम सेमीफाइनल की रेस में है जबकि दूसरी होड़ से बाहर हो चुकी है।

ISL 2022

मुंबई 17 मैचों से 28 अंक लेकर चौथे स्थान पर है और जीत से मौजूदा चैम्पियनों के अंक एटीके मोहन बगान के बराबर हो जाएंगे। इससे महत्वपूर्ण यह है कि वो केरला ब्लास्टर्स के दूरी बना लेगी, जो 17 मैचों से 27 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मुंबई का सामना केरला से होगा, जिसमें दोनों टीमों के बीच वर्चुअल शूटआउट हो सकता है। शनिवार को कोच डेस बकिंघम की टीम, एफसी गोवा पर जीत से समीकरण अपने हाथों में लेना शुरू कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- 'रोहित को ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं, हर कोई उसका अनुसरण करेगा'

बकिंघम ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "हमारे पास सीज़न के अंतिम चरण में जाने की गति है। हमारे तीन मैच बाकी हैं लेकिन हमारा ध्यान अगले मैच पर केंद्रित है और वो गोवा के खिलाफ है। उन्होंने पूरे सीजन में शानदार फुटबॉल खेला है। इसलिए हमें यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि हम अच्छा खेलना जारी रखें और सीज़न को वहां खत्म करें, जहां हम चाहते हैं।"

उधर, एफसी गोवा 18 मैचों से 18 अंक लेकर नौवें स्थान पर हैं और उसके पास गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है। गोवा अपना पिछला मैच लीग लीडर हैदराबाद एफसी से हारी थी और कोच डेरिक परेरा को उम्मीद होगी कि उनकी टीम सीजन का अंत सकारात्मक अंदाज में करे। गोवा के सहायक कोच क्लिफोर्ड मिरांडा ने कहा, "यह हमेशा मुश्किल होता है जब आपके पास खेलने के लिए कुछ भी नहीं होता है। लेकिन हमारी टीम के अंदर, क्लब के लिए प्रत्येक खिलाड़ी का प्रदर्शन बहुत महत्वपूर्ण है। हमें कड़ी मेहनत करने और लड़ते रहने की जरूरत है। खिलाड़ियों को भी खुद को प्रेरित रखने की जरूरत है। यह उनका पेशा है।"

Comments
English summary
ISL 2022: Double win over Goa will ease Mumbai's road to semifinal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X