क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISL 2022-23: स्पेनिश मिडफील्डर की हैट्रिक के दम पर एफसी गोवा ने ईस्ट बंगाल एफसी को चटाई 4-2 से धूल

Google Oneindia News

Indian Super League 2022-23

गोवा, 26 जनवरी: स्पेनिश मिडफील्डर इकर गुआरोटक्सेना की तेज-तर्रार हैट्रिक की मदद से एफसी गोवा लगातार दूसरी जीत दर्ज करके हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। गौर्स ने गुरुवार को गोवा स्थित अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो आईएसएल 2022-23 मुकाबले में ईस्ट बंगाल एफसी को 4-2 से हरा दिया। एफसी गोवा की जीत में स्पेनिश मिडफील्डर इकर गुआरोटक्सेना (11वें, 21वें और 23वें) और कप्तान ब्रेंडन फर्नांडीस (53वें मिनट में) ने गोल दागे। इकर गुआरोटक्सेना को तेज-तर्रार हैट्रिक जमाने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज लगातार दूसरी जीत के बाद हेड कोच कार्लोस पेना के गौर्स अंक तालिका में पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। एफसी गोवा के 16 मैचों में आठ जीत, दो ड्रा और छह हार से 26 अंक हो गए हैं। वहीं, पहली बार लगातार चार हार के बाद हेड कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन के टॉर्च बियरर्स की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगा है। हालांकि वे नौवें स्थान पर बने हुए हैं। ईस्ट बंगाल एफसी के 15 मैचों में चार जीत और 11 हार से 12 अंक हैं।

मैच का पहला गोल 11वें मिनट में आया, जब स्पेनिश मिडफील्डर इकर गुआरोटक्सेना ने एफसी गोवा को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। देवेंद्र मुरगांवकर ने अटैकिंग थर्ड से ईस्ट बंगाल की डिफेंस को भेदकर सटीक थ्रू-पास बॉक्स के अंदर डाला, जहां मौजूद मोरोक्कन विंगर नूह वेल सदाउई ने डिफेंडर सुमित पासी के पैरों के बीच से पास निकाल दिया और स्पेनिश मिडफील्डर ने तेजी से आगे आते हुए दाहिने पैर से हल्का सा शॉट लगाकर गोलकीपर कमलजीत सिंह के बगल से गेंद को गोल लाइन के पार पहुंचा दिया।

21वें मिनट में इकर गुआरोटक्सेना ने अपना दूसरा गोल करके एफसी गोवा की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। बाएं फ्लैंक से मोरोक्कन विंगर नूह वेल सदाउई ने क्रॉस फर्स्ट पोस्ट की ओर डाला, जिस पर इकर ने हेडर लगाया और गेंद सेकेंड पोस्ट से लगने के बाद गोल जाल में उलझ गई जबकि गोलकीपर कमलजीत सिंह के पास कोई मौका नहीं था।

23वें मिनट में इकर गुआरोटक्सेना ने अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए एफसी गोवा की बढ़त को तिगुना करके स्कोर 3-0 कर दिया। दाहिने फ्लैंक पर मिली कॉर्नर किक पर ईरानी सेंटर-बैक मोहम्मद फारेस आरनौत ने हेडर करके गेंद बनाने की कोशिश की लेकिन गेंद पीछे की ओर सैनसन परेरा के पास पहुंची, फिर उन्होंने बॉक्स के बाहर से हेडर करके आगे की गेंद को आगे पहुंचाया और इकर ने दाहिने पैर से गेंद को गोलकीपर कमलजीत सिंह के ऊपर से लॉब करके सेकेंड पोस्ट की तरफ गोल लाइन के पार पहुंचा दिया। हीरो आईएसएल की सबसे तेज हैट्रिक के साथ ही इकर गुआरोटक्सेना दस गोल के साथ टॉप स्कोरर सूची में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं।

53वें मिनट में कप्तान ब्रेडन फर्नांडीस ने गोल करके एफसी गोवा की बढ़त को चौगुना करते हुए स्कोर 4-0 कर दिया। बॉक्स के बाहर मिली फ्री-किक पर ब्रेंडन ने लगभग 25 गज की दूरी से बेहतरीन राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को फार पोस्ट के अंदर की ओर कर्ल कराते हुए गोलजाल में पहुंचा दिया जबकि गोलकीपर कमलजीत सिंह अपने बायीं ओर डाइव लगाने के बावजूद बचाव करने में विफल रहे।

ISL 2022-23: मुम्बई सिटी FC के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका, जमशेदपुर FC से है मुकाबलाISL 2022-23: मुम्बई सिटी FC के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका, जमशेदपुर FC से है मुकाबला

59वें मिनट में सुहैर वीपी ने हेडर से गोल करके ईस्ट बंगाल को राहत पहुंचाते हुए स्कोर 1-4 कर दिया। बाएं फ्लैंक से महेश नौरेम सिंह के सेकेंड पोस्ट की ओर क्रॉस को सुहैर ने हेडर करके गोलजाल में उलझा दिया जबकि गेंद एफसी गोवा के गोलकीपर धीरज दाहिने हाथ के ऊपर से निकल गई।

66वें मिनट में ईस्ट बंगाल के स्थानापन्न डिफेंडर सार्थक गोलुई ने हेडर से गोल करके एफसी गोवा की बढ़त को कम करते हुए स्कोर 2-4 कर दिया। दाहिने फ्लैंक में मिली कॉर्नर किक पर महेश नौरेम सिंह ने सटीक गेंद नियर पोस्ट की तरफ डाली और जहां मौजूद सार्थक ने हेडर करके गेंद को फार पोस्ट की ओर पहुंचाकर गोल कर दिया।

Recommended Video

Ind vs NZ: Team India के लिए आई बुरी खबर, पहले टी20 से बाहर हुआ ये धाकड़ | वनइंडिया हिंदी

यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में छठा मुकाबला था और आज गौर्स तीसरी बार विजयी हुए हैं, जबकि टॉर्च बियरर्स केवल एक बार जीते हैं। दो मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं। आज की अपनी जीत के बाद एफसी गोवा का पलड़ा इस सीजन में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत में भारी रहा। क्योंकि पहले चरण में भी एफसी गोवा ने ईस्ट बंगाल को 2-1 से हराया था।

Comments
English summary
Indian Super League 2022-23: FC Goa wins by 4-2 against East Bengal FC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X