क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISL 2021-22: कोरोना की चपेट में आया आईएसएल का 8वां सीजन, लगातार तीसरा मैच हुआ स्थगित

Google Oneindia News
ISL 2021
Photo Credit: ISL Media

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल की सबसे बड़ी लीग आईएसएल के 8वें सीजन को कोरोना वायरस की मार का सामना करना पड़ रहा है। इंडियन सुपर लीग का 8वां सीजन इस समय गोवा के मैदान पर बिना दर्शकों के खेला जा रहा है, हालांकि पिछले 3 दिनों से फैन्स को टीमों के बीच एक भी मैच देखने को नहीं मिला है। शुक्रवार की शाम को खिलाड़ियों के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद इंडियन सुपर लीग के आयोजकों ने 5 टीमों को होटल में क्वारंटीन कर दिया है, तो वहीं पर अन्य टीमों के मैच जारी रखने का फैसला किया। इसके बावजूद शनिवार को पूर्व उपविजेता टीम एटीके मोहन बागान और बेंगलुरू एफसी के बीच खेले जाने वाले मैच को स्थगित करना पड़ा।

आईएसएल की गवर्निंग काउंसिल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी कि मेडिकल टीम की सलाह पर मैच को स्थगित करने का फैसला किया गया है। इसके बाद रविवार को डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच होने वाले मैच को भी कोरोना वायरस के चलते ही रद्द करना पड़ा। वहीं अब सोमवार को हैदराबाद एफसी और जमशेदपुर सिटी एफसी के बीच खेले जाने वाले 63वें मैच को भी रद्द करना पड़ा है।

और पढ़ें: PKL 2022: गिल-नरवाल के दम पर यूपी को मिली चौथी जीत, हाई स्कोरिंग गेम में पुणेरी पलटन को हराया

इस मैच का आयोजन बॉम्बिलम स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन जमशेदपुर एफसी की टीम के खिलाड़ियों के मैदान पर उतर पाने में असमर्थता को देखते हुए लीग की मेडिकल टीम ने मैच को स्थगित करने का फैसला किया। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की चपेट में आने के चलते लीग के कुछ मैचों को पहले भी स्थगित किया था।

इन मैचों को शेड्यूल के मैच समाप्त होने के बाद दोबारा से शेड्यूल किया जायेगा ताकि लीग के मैच पूरे किये जा सकें। इंडियन सुपर लीग की मेडिकल टीम कोरोना को देखते हुए टीमों की फिटनेस और हेल्थ पर काफी करीब से नजर बनाये हुए है और खिलाड़ियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आगे फैसला लिया जायेगा।

आपको बता दें कि आईएसएल के 64वें मैच में ओड़िसा एफसी की टीम अपने कोच किको रामिरेज से अलग होने के बाद नए सिरे से शुरुआत करने के इरादे से फतौर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में उतरेगी, जहां पर उसका सामना मंगलवार को हीरो इंडियन प्रीमियर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मुकाबले में लड़खड़ाती हुई नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से होगा।

और पढ़ें: फिर युवराज-सहवाग के सामने होगी शोएब-अफरीदी की जोड़ी, 20 जनवरी से शुरू होगा महामुकाबला

पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स के हाथों हार के बाद ओड़िसा ने स्पेनिश कोच किको से किनारा कर लिया और उनके स्थान पर किनो गार्सिया को अंतरिम कोच नियुक्त किया है। केरला की टीम 10 मैचों से 13 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है। अब मंगलवार को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ ओड़िसा के डूबते जाहज को संभालने की जिम्मेदारी गार्सिया पर होगा। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का भी इरादा वापसी का है। हाईलैंडर्स 11 मैचों से नौ अंक लेकर ओड़िसा से एक पायदान नीचे 10वें स्थान पर हैं।

Comments
English summary
hero Indian Super league faces Corona crisis 5 teams Isolated consecutive 3rd Match to be postponed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X