क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fifa World Cup 2022 : चमत्कारी फुटबॉल खिलाड़ियों का देश है कैमरून

Google Oneindia News

2022 के विश्वकप फुटबॉल में अफ्रीकी देशों का हैरतअंगेज प्रदर्शन जारी है। सोमवार को कैमरून ने अपने जबर्दस्त खेल से यूरोपीय देश सर्बिया को चौंका दिया। मैच के 53वें मिनट तक सर्बिया 3-1 से आगे था। अधिकतर लोग सर्बिया की जीत को तय बता रहे थे। लेकिन कैमरून ने 3 मिनट के अंदर 2 गोल के मैच को बराबरी पर ला दिया। सर्बिया की वर्ल्ड रैंकिंग 21 है जब कि कैमरून की 43 है। इस लिहाज से कैमरून का प्रदर्शन बहुत अच्छा माना जाएगा।

रोजर मिला - 42 साल की उम्र में विश्वकप में गोल

रोजर मिला - 42 साल की उम्र में विश्वकप में गोल

कैमरून पहला मैच स्विट्जरलैंड से हार (0-1) गया था। सर्बिया के खिलाफ उसका दूसरा मैच 3-3 से ड्रा रहा। एक अंक लेकर फिलहाल वह तीसरे स्थान पर है। सर्बिया गोल अंतर में पिछड़ने के कारण चौथे स्थान पर है। कैमरून का अगला मैच 2 दिसम्बर को ब्राजील से है। 2 दिसम्बर को ही सर्बिया और स्विट्जरलैंड का भी मैच है। इसी दिन ग्रुप जी से अंतिम 16 की तस्वीर साफ होगी। विश्वकप प्रतियोगिता में कैमरून चमत्कारी प्रदर्शन के लिए विख्यात रहा है। विश्वकप में सबसे अधिक उम्र में गोल करने का रिकॉर्ड कैमरून के रोजर मिला के नाम पर है। उन्होंने 1994 के विश्वकप में 42 साल की उम्र में रूस के खिलाफ गोल किया था। मिला के खेल की वजह से ही कैमरून 1990 के विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था। गोल करने के बाद वे खास स्टाइल में डांस करते थे जिसने इन्हें पूरी दुनिया में मशहूर बना दिया था।

2022 के विश्वकप में रोजर मिला की झलकी

2022 के विश्वकप में रोजर मिला की झलकी

2022 के विश्वकप में जब कैमरून स्विट्जरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलने उतरा तो खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए रोजर मिला भी मैदान पर उतरे थे। 1990 के विश्वकप में मिला ने जो गोल किये थे उनका एक वीडियो भी दिखाया गया था। मिला के गोलों की ये झलकी आज के युवा फुटबॉलरों के लिए एक सीख है कि कैसे कोई खिलाड़ी 38 साल की उम्र में भी मैच विजेता बन सकता है। कैमरून में रोजर मिला को राष्ट्रीय नायक का दर्जा हासिल है। रोजर मिला वैसे तो 1982 के विश्वकप में भी कैमरून टीम का हिस्सा थे लेकिन कुछ खास नहीं कर सके थे। उनकी गिनती अफ्रीका के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में तो होती थी लेकिन विश्व स्तर पर वे अपनी छाप नहीं छोड़ पाये थे। 1988 में उन्होंने 36 साल की उम्र में फुटबॉल से संन्यास ले लिया था। लेकिन 1990 में एक दिन उनके पास ऐसा फोन आया कि उनकी किस्मत ही बदल गयी।

 राष्ट्रपति ने किया फोन, संन्यास तोड़ कर खेलने आये मिला

राष्ट्रपति ने किया फोन, संन्यास तोड़ कर खेलने आये मिला

1990 में विश्वकप फुटबॉल प्रतियोगिता होनी थी। फुटबॉल से इतर रोजर मिला अपनी दिनचर्चा में व्यस्त थे। अचानक एक दिन उनके पास कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया का फोन आया। (89 साल के पॉल बिया आज भी कैमरून के राष्ट्रपति हैं) राष्ट्रपति का फोन आने से मिला बिल्कुल हड़बड़ा गये। पॉल बिया ने उनसे अनुरोध किया कि वे अपना संन्यास तोड़ कर राष्ट्रीय टीम में शामिल हो जाएं। मिला के लिए यह बहुत सम्मान की बात थी। वे राष्ट्रीय टीम में शामिल हो गये। तब तक उनकी उम्र 38 साल हो चुकी थी। लेकिन फिटनेस और स्किल उनकी ज्यों की त्यों थी। दरअसल किस्मत ने उनके लिए कुछ बड़ा तय कर रखा था और इसी वजह से उनके संन्यास टूटने का संयोग बना।

38 साल की उम्र में बने सुपर स्टार

38 साल की उम्र में बने सुपर स्टार

रोजर मिला को जो जीवन में कबी नहीं मिल पाया वो 38 साल की उम्र में मिला। 1990 के विश्वकप में उन्होंने अपने खेल से तहलका मचा दिया और वे दुनिया के सबसे मंच पर सुपर स्टार बन के उभरे। पहले ग्रुप मैच में कैमरून ने विश्व चैंपियन अर्जेंटीना को हरा कर सबको स्तब्ध कर दिया। यह गोल कैमरून के फॉरवर्ड फ्रैंकोइस ओमम बियिक ने किया ता जिसमें मिला का भी सहयोग था। दूसरे मैच में कमरून ने रोमिनाया को 2-1 से हराया। कैमरून की तरफ से दोनों गोल मिला ने किये थे। लेकिन अंतिम ग्रुप मैच में वह सोवियत संघ से 0-4 से हार गया था। 4 प्वाइंट के साथ कैमरून ग्रु में टॉप रहा और वह अंतिम 16 में पहुंच गया। प्रीक्वार्टर फाइनल में कैमरून का मुकाबला कोलंहिया से हुआ। हाफ टाइम तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी थी।

कैमरून को पहुंचाया क्वार्टर फाइनल में

कैमरून को पहुंचाया क्वार्टर फाइनल में

हाफ टाइम के बाद रोजर मिला कैमरून की तरफ से मैदान पर स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे। मैच अतिरिक्त समय में गया। 106वें मिनट में रोजर मिला ने टीम के लिए पहला गोल किया। फिर दो मिनट बाद ही उन्होंने दूसरा गोल भी दाग दिया। इस मैच में उनकी गति और ड्रिब्लिंग देखने लायक थी। 115वें मिनट में कोलंबिया ने एक गोल कर हार के अंतर को कम किया। इस मैच को जीत कर कैमरून अंतिम 8 में पहुंच गया। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाला वह पहला अफ्रीकी देश बना। लेकिन क्वार्टर फाइनल में कैमरून इंग्लैंड से हार (2-3) गया जिससे उसका शानदार सफर वहीं खत्म हो गया। इस प्रतियोगिता में रोजर मिला ने चार गोल किये थे जिसकी वजह से वे शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गये थे। हर गोल के बाद कॉर्नर फ्लैग के पास उनका खास डांस देख कर दुनिया के फुटबॉल प्रेमी उनके दीवाने हो गये थे।

Fifa World Cup 2022: मोरक्को से हार के बाद बेल्जियम में दंगे क्यों हुए ?Fifa World Cup 2022: मोरक्को से हार के बाद बेल्जियम में दंगे क्यों हुए ?

Comments
English summary
FIFA World Cup 2022: Cameroon is a country which has plenty of magician footballers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X