क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिस बाॅलर से डरते हैं बल्लेबाज, उसका सामना करना चाहते हैं यश ढुल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यश ढुल...वो नाम जिसने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को 2022 का आईसीसी विश्व कप का खिताब बताैर कप्तान दिलाने का काम किया। 19 वर्षीय यश को रणजी ट्रॉफी सीजन 2021-22 के लिए दिल्ली टीम के लिए चुना गया था और उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए अपने पहले मैच में शतक बनाकर खुद को सही साबित कर दिया। ढुल में तेज पिचों पर खेलने की ताकत है। इस बीच उन्होंने उस गेंदबाज का सामना करने की इच्छा जताई है जिससे बड़े बल्लेबाज भी डरते हैं।

यह भी पढ़ें- केएल राहुल ने दिखाया बड़ा दिल, बच्चे के इलाज के लिए दिए 31 लाख रुपए

इस गेंदबाज का करना चाहते हैं सामना

इस गेंदबाज का करना चाहते हैं सामना

जी हां, ढुल ने प्रिंट के हवाले से कहा है कि वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का सामना करना चाहते हैं। ढुल को इस बार हुई आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 50 लाख में खरीदा गया है। ढुल ने कहा कि वह मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल फ्रैंचाइजी से बोली लगाने की उम्मीद कर रहे थे और रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित थे जो मुख्य कोच हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एक ऐसे गेंदबाज हैं जो कुछ समय से उनके दिमाग में हैं और डेविड वार्नर के साथ भी साझेदारी करने की इच्छा रखते हैं।

कही ये बातें

कही ये बातें

ढुल के लिए अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में शानदार शतक से लेकर तमिलनाडु के कठिन गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ शतक बनाने तक की शुरुआत शानदार रही है। उन्होंने दो साल के भीतर वरिष्ठ भारतीय टीम में जगह बनाने के अपने लक्ष्यों के बारे में भी बताया और इस पर भी काम करना चाहते हैं। ढुल ने कहा, "मैं पहले से ही दिल्ली कैपिटल्स द्वारा चुने जाने की उम्मीद कर रहा था क्योंकि मैं भी उनकी अकादमी का हिस्सा हूं। मैं असल में रिकी पोंटिंग से मिलने और उनके मार्गदर्शन में प्रदर्शन करने के लिए बेताब हूं। जोफ्रा आर्चर एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनका मैं सामना करना चाहूंगा। वो काफी तेज गेंदबाजी करते हैं और दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल के दौरान मैं डेविड वार्नर के साथ साझेदारी करना पसंद करूंगा। " आर्चर आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि उन्हें अपनी कोहनी की चोट से अभी उबरना बाकी है, हालांकि उन्हें मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने चुना था।

कोहली से बातचीत के बारे में दिया ये बयान

कोहली से बातचीत के बारे में दिया ये बयान

इसके अलावा ढुल ने अंडर-19 विश्व कप से पहले टीम की विराट कोहली से हुई बातचीत के बारे में भी बयान दिया। ढुल ने बताया कि कैसे कोहली ने अंडर-19 टीम को प्रेरित किया था। ढुल ने कहा, ''वो बहुत ही शानदार पल था। कोहली ने हमारे साथ अपना अनुभव शेयर किया। सभी खिलाड़ी इसके बाद बिना दवाब के फाइनल के लिए तैयार थे।" इसके अलावा ढुल ने कहा, ''विश्व कप के दौरान नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ वीवीएस लक्ष्मण हमारे साथ थे, जिसका टीम को काफी फायदा हुआ। उन्होंने अपना अनुभव हमें बताया और फील्ड पर अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हमें मैदान पर शांत रहना सिखाया। साथ ही बताया कि कैसे हम खुद को मैच के दौरान संभाल सकते हैं। टूर्नामेंट के दौरान हमारे कुछ खिलाड़ी कोरोना का शिकार हो गए थे। तब भी लक्ष्मण सर हमारा पूरा ध्यान रखते थे और हमें कभी डिमोटिवेट नहीं होने दिया।''

Comments
English summary
Yash Dhull said Jofra Archer is one bowler I would really like to face
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X