क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केएल राहुल ने दिखाया बड़ा दिल, बच्चे के इलाज के लिए दिए 31 लाख रुपए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल एक बेहतरीन काम के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। राहुल ने बड़ा दिल दिखाते हुए 11 साल के एक उभरते हुए क्रिकेटर की मदद के लिए 31 लाख रुपए दिए हैं। पिछले साल दिसंबर में वरद नालावड़े के पिता सचिन और माता स्वप्ना झा ने एक कैंपेन की शुरुआत की थी, जिसके जरिए 35 लाख रुपए जुटाने की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर बोले- वो भारत ही नहीं, दुनिया की किसी भी टीम में खेल सकता है

जसलोक हॉस्पिटल में भर्ती है वरद

जसलोक हॉस्पिटल में भर्ती है वरद

फिर जब केएल राहुल को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी टीम को मदद के लिए भेजा और उनकी टीम ने कैंपेन से जुड़ी संस्था के साथ मिलकर काम किया। पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले वरद पिछले साल सितंबर से ही मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल में भर्ती हैं। बता दें कि वरद के प्लेटलेट का लेवल काफी ज्यादा कम हो गया था और इसी कारण उनके शरीर में कमजोरी आ गई है। अगर वरद को बुखार भी होता था तो उसे ठीक होने में महीनों लग जाते थे। वरद को ठीक करने के लिए केवल बोन मैरो ट्रांसप्लांट ही एकमात्र रास्ता था। अब राहुल के सहयोग से इस बच्चे का सफलतापूर्वक आपरेशन किया जाएगा और उन्हें स्वस्थ किया जाएगा।

राहुल ने सर्जरी सफल होने पर जताई खुशी

राहुल ने सर्जरी सफल होने पर जताई खुशी

वहीं बच्चे की सहायता करने पर केएल राहुल ने कहा कि जैसे ही मुझे वरद के हालातों के बारे में पता चला तो मैंने तुरंत ही अपनी टीम को GiveIndia के साथ संपर्क बनाने के लिए भेजा और प्रयास किया कि मैं उसे किसी भी हाल में मदद पहुंचा सकूं। राहुल ने कहा, ''मैं यह जानकर खुश हूं कि सर्जरी सफल रही और वह बेहतर हो रहा है। मैं आशा करता हूं कि वरद जल्दी से अपने पैरों पर खड़े हो जाएं और अपने सपनों को साकार कर सकें। मुझे यह भी उम्मीद है कि मेरे योगदान से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिले और अधिक से अधिक लोग मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों की मदद के लिए आगे आएं।''

फिलहाल हैं रेस्ट पर

फिलहाल हैं रेस्ट पर

गाैर हो कि भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल चोटिल होने की वजह से अभी रेस्ट पर हैं। वे विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में चोटिल हो गए थे। इसी वजह से वे श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

English summary
KL Rahul showed big heart, gave Rs 31 lakh for the treatment of the child
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X