क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2023 में महिला IPL कराने की प्लानिंग, गांगुली ने बताया 'होम-अवे' के फॉर्मेट में भी लौटेगी लीग

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 सितंबर: भारत के क्रिकेट फैंस एक बार से धोनी को चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में येलो जर्सी में देख पाएंगे। बीसीसीआई के प्रेसीडेंट सौरव गांगुली ने कहा है कि आईपीएल 2023 'होम और अवे' फार्मूले पर ही खेला जाएगा। इसके तहत एक टीम अपने घरेलू मैदान पर आधे और बाकी के मुकाबले दूसरे मैदानों पर खेलती है। कोरोना के चलते 2022 का एडिशन ऐसा नहीं कर पाया था। आईपीएल 2022 के अधिकतर मैच मुंबई और पुणे में खेले गए थे। लेकिन अगले साल कहानी कुछ और होगी, जैसी की पहले होती आई है।

ये इंडियन प्रीमियर लीग का ऑरिजनल फॉर्मेट है

ये इंडियन प्रीमियर लीग का ऑरिजनल फॉर्मेट है

ये इंडियन प्रीमियर लीग का ऑरिजनल फॉर्मेट है। अब कोरोना को लेकर हालात कंट्रोल में हैं जिसके तहत यह फैसला किया गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बताया है कि स्टेट यूनिट्स को भेजा गया गांगुली का नोट कहता है, अगले साल का मैन्स आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट पर वापस आएगा, जहां दस टीमें अपने घरेलू मैचों को संबंधित स्थानों पर खेलेंगी।

इस नोट मे चल रहे डोमिस्टिक सीजन को लेकर भी बात की गई। बीसीसीआई 2020 के बाद से पहली बार पूरा घरेलू सीजन कराने जा रहा है।

महिला आईपीएल का पहला सीजन होगा

महिला आईपीएल का पहला सीजन होगा

इसके अलावा बीसीसीआई महिला आईपीएल कराने को लेकर भी काम कर रहा है। पिछले महीने रिपोर्ट आई थी कि यह अगले साल मार्च में हो सकता है। तब तक महिला टी20 वर्ल्ड कप समाप्त हो जाएगा। मेल में कहा गया है, "बीसीसीआई इस समय बहुप्रतीक्षित महिला आईपीएल पर काम कर रहा है। हम अगले साल की शुरुआत में पहला सीजन शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं। नियत समय में बाकी जानकारी दी जाएगी।"

यह महिला आईपीएल का पहला सीजन होगा। बीसीसीआई लड़कियों के लिए अंडर-15 वनडे टूर्नामेंट कराने को लेकर भी काम कर रहा है।

अंडर-15 गर्ल्स वनडे टूर्नामेंट भी कराने जा रहा है बोर्ड

अंडर-15 गर्ल्स वनडे टूर्नामेंट भी कराने जा रहा है बोर्ड

गांगुली के नोट में लिखा गया है कि, हमको खुशी है इस सीजन में अंडर-15 गर्ल्स वनडे टूर्नामेंट कराने जा रहे हैं। महिला क्रिकेट ने दुनिया में जबरदस्त तरक्की की है और हमारी टीम भी अच्छा खेल रही है। यह नया टूर्नामेंट यंग गर्ल्स के लिए नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर आगे का रास्ता तैयार करने का काम करेगा।

पहला महिला अंडर 15 इवेंट 26 दिसंबर से 12 जनवरी तक चलेगा। ये पांच जगहों पर खेला जाएगा- बेंगलुरु, रांची, राजकोट, इंदौर, रायपुर, पुणे

'वो उससे बहुत आगे है', हार्दिक पांड्या बनाम बेन स्टोक्स पर पूर्व पाक कप्तान ने सुनाया अपना फैसला'वो उससे बहुत आगे है', हार्दिक पांड्या बनाम बेन स्टोक्स पर पूर्व पाक कप्तान ने सुनाया अपना फैसला

Comments
English summary
Women IPL is planning for next year, Sourav Ganguly confirms home and away format return
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X