क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वेंकटेश ने मुश्किल समय में गेंदबाजी क्यों नहीं की? शिखर धवन ने बताई ये वजह

Google Oneindia News
dhawan

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में 31 रन से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही थी, जब साउथ अफ्रीका के 68 रन पर 3 विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज तेंम्बा बवुमा व रस्सी वान सर डुसेन की जोड़ी को तोड़ नहीं सके जिन्होंने 204 रनों की साझेदारी कर डाली। ऐसे में सवाल उठा कि आखिरी ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को गेंदबाजी करने के लिए एक भी ओवर क्यों नहीं दिया गया था, जब बाकी गेंदबाज बेबस नजर आ रहे थे।

अब ओपनर शिखर धवन ने राज खोला है कि अय्यर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में गेंदबाजी क्यों नहीं की। धवन ने कहा कि भारत को अय्यर की जरूरत ही नहीं पड़ी थी क्योंकि स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। धवन ने यह भी कहा कि जब साउथ अफ्रीका की पारी में विकेट नहीं गिर रहे थे तो भारत ने अपने मुख्य गेंदबाजों की ओर रुख किया। 36 वर्षीय धवन ने यह भी कहा कि पारी के अंत में भारत ने अपने स्पिनरों की ओर रुख किया।

यह भी पढ़ें- IND vs SA : टूट गया सचिन का बड़ा रिकाॅर्ड, इस मामले में कोहली बने नंबर-1 बल्लेबाज

 बताया ये कारण

बताया ये कारण

शिखर धवन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हमें उसकी जरूरत नहीं थी क्योंकि स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया और विकेट में कुछ मोड़ आया। आखिरी ओवरों के समय में ज्यादातर तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जाता था। जब बीच के ओवरों में विकेट नहीं गिर मिल पा रहे थे तो हमारी सोच मुख्य गेंदबाजों को वापस लाने की थी ताकि कोई विकेट मिल सके लेकिन हम कामयाब नहीं हो सके। फिर, अंत में, हमारे स्पिनरों की तरह हमारे मुख्य गेंदबाजों को लाना महत्वपूर्ण था।"

खिलाड़ियों को हमेशा टीम को पहले रखना चाहिए

खिलाड़ियों को हमेशा टीम को पहले रखना चाहिए

शिखर धवन ने भी भारतीय टीम के युवा बल्लेबाजों को कुछ सलाह दी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि एक बल्लेबाज को टीम की जरूरत के हिसाब से खेलना चाहिए और कहा कि एक बल्लेबाज को हमेशा अपनी टीम को पहले रखना चाहिए। धवन ने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि युवा खिलाड़ी अनुभव प्राप्त करने के साथ ही पक्के हो जाएंगे। धवन ने कहा, "आपको स्थिति की मांगों के अनुसार खेलने की जरूरत है। हमेशा टीम को पहले रखना चाहिए। आपका व्यक्तिगत खेल महत्वपूर्ण है लेकिन साथ ही व्यावहारिकता और टीम के लिए आप अपने खेल को कितना ढाल सकते हैं यह जानना भी महत्वपूर्ण है। जैसे अगर टीम को साझेदारी की जरूरत है, तो आपको उस तरह की चीजों का निर्माण करना चाहिए। और मुझे लगता है कि यह सब समय और अनुभव के साथ सही होता जाएगा।"

5 गेंदबाज और एक ऑलराउंडर के साथ उतरी थी टीम

5 गेंदबाज और एक ऑलराउंडर के साथ उतरी थी टीम

गाैर हो कि केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम 5 गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर के साथ उतरी थी। भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकर काफी महंगे साबित हुए। भुवनेश्वर ने 10 ओवर में 64 रन दिए तो शार्दुल ने 10 ओवर में 72 रन लुटाए। दोनों ही गेंदबाज विकेट भी नहीं ले पाए थे, लेकिन इसके बावजूद राहुल ने बीच के ओवरों में ब्रेक थ्रू दिलाने की सोच ना रखते हुए वेंकटेश अय्यर को गेंद नहीं सौंपी।

Comments
English summary
Why didnt Venkatesh bowl in tough times? Shikhar Dhawan told this reason
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X