क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA : टूट गया सचिन का बड़ा रिकाॅर्ड, इस मामले में कोहली बने नंबर-1 बल्लेबाज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विराट कोहली के बल्ले से जब भी रन निकले हैं तो कोई रिकाॅर्ड बना या टूटा जरूर है। अब कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में एक ऐसा रिकाॅर्ड अपने नाम किया, जिसका टूटना अब आसान नहीं। दरअसल, कोहली ने पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक रिकाॅर्ड तोड़ा है। यह रिकाॅर्ड है विदेशी धरती पर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का।

यह भी पढ़ें- जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं सानिया मिर्जा, खरीद रखा है 13 करोड़ का घर

9 रन बनाते ही सचिन को पछाड़ा

9 रन बनाते ही सचिन को पछाड़ा

कोहली को सचिन को पछाड़ने के लिए 9 रन की जरूरत थी। जैसे ही उन्होंने अपना 9वां रन पूरा किया तो वह भारत के लिए विदेश में अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अब कोहली विदेशी पिचों पर भारत के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन ने अपने करियर में विदेशी धरती पर 5065 रन बनाए थे और कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले 5057 रन बना चुके थे। अब कोहली ने सचिन को पछाड़ दिया है।

सचिन ने विदेश में खेली 146 वनडे पारियों में 37.24 की औसत से 5065 रन बनाए थे, जिसमें 12 शतक निकले थे। वहीं विराट कोहली ने महज 104 पारियों में ही उनसे ज्यादा रन बना दिए। कोहली विदेश में 20 शतक लगा चुके हैं। कोहली को हाल ही में वनडे कप्तानी से हटाया गया था। कोहली अब तीनों फाॅर्मेट से कप्तानी से हट गए हैं। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल की कप्तानी में एक बताैर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं।

विदेशी धरती पर ODI में भारत के लिए सर्वाधिक रन-
विराट कोहली - 108 मैच, 5109 रन
सचिन तेंदुलकर - 147 मैच, 5065 रन -
एमएस धोनी - 145 मैच, 4520 रन
राहुल द्रविड़ - 117 मैच, 3998 रन
सौरव गांगुली - 100 मैच, 3468 रन

गांगुली को पछाड़ गए

गांगुली को पछाड़ गए

इसके अलावा कोहली एक खास मामले में साैरव गांगुली को भी पछाड़ गए हैं। दरअसल, कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली 26 पारियों में 66.15 की एवरेज से 1323 रन बना लिए हैं, जिसमें 4 शतक व 6 अर्धशतक शामिल हैं। इस दाैरान उनकी नाबाद 160 रनों की पारी भी शामिल है। वहीं गांगुली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे की 29 पारियों में 50.50 की एवरेज से 1313 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक व 8 अर्धशतक शामिल रहे थे। इस मामले में सबसे आगे सचिन हैं, जिन्होंने 57 पारियों में 35.73 की एवरेज से 2001 रन बनाए हैं। सचिन ने इस दाैरान 5 शतक व 8 अर्धशतक लगाए हैं।

फिर शतक नहीं लगा पाए कोहली

फिर शतक नहीं लगा पाए कोहली

'रन मशीन' कहे जाने वाले कोहली के बल्ले से रन तो निकल रहे हैं, लेकिन शतक का सूखा समाप्त नहीं हो पा रहा है। मेजबान से 297 रनों का लक्ष्य मिला तो पीछा करते हुए कोहली क्रीज पर पैर जमा चुके थे। कोहली ने शानदार तरीके अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वह अर्धशतक को शतक में बदलने से चूक गए। वह 29वें ओवर में तबरेज शम्सी का शिकार हो गए। वह 63 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 3 चाैके शामिल रहे। कोहली का आखिरी वनडे शतक 14 अगस्त 2019 को विंडीज के खिलाफ निकला था।

English summary
South Africa vs India, 1st ODI Virat Kohli break sachin tendulkar record
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X