क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ENG vs WI: क्रेग ब्रेथवेट ने मुश्किल की इंग्लैंड की राह, ब्रायन लारा की खास लिस्ट में हुए शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची इंग्लैंड की टीम के लिये उसके बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन कैरिबियाई खिलाड़ियों ने जिस तरह से वापसी की उसके चलते इंग्लैंड की टीम जीत हासिल कर पाने में नाकाम रही है। सीरीज का पहला मैच ड्रॉ होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम बारबाडोस के मैदान पर इंग्लैंड का सामना कर रही है, जहां पर इंग्लैंड की टीम ने कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स की शतकीय पारियों के दम पर 507 रनों का स्कोर खड़ा किया।

ENG vs WI
Photo Credit: ICC/Twitter

वहीं इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (160) और जरमैन ब्लैकवुड (102) की शतकीय पारियों के दम पर 440 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। वेस्टइंडीज की टीम ने शुरुआत खराब की लेकिन क्रेग ब्रेथवेट और जरमैन ब्लैकवुड ने पारी को संभालते हुए टीम को मुश्किल से बाहर निकाला और इंग्लैंड की टीम को एक बड़ी बढ़त हासिल करने से रोक दिया।

और पढ़ें: IPL 2022 से पहले शादी के बंधन में बंधा एक और दिग्गज खिलाड़ी, सामने आयी खूबसूरत तस्वीर

ब्रेथवेट ने खेली मैच बचाऊ पारी, लारा की लिस्ट में हुए शुमार

ब्रेथवेट ने खेली मैच बचाऊ पारी, लारा की लिस्ट में हुए शुमार

क्रेग ब्रेथवेट ने अपनी पारी के दौरान 489 गेंदों का सामना कर 17 चौकों की मदद से 160 रनों की पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। क्रेग ब्रेथवेट ने वेस्टइंडीज की पारी के दौरान करीब 82 ओवर्स का सामना किया और 12 घंटे (710 मिनट) से ज्यादा बल्लेबाजी कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों कि लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया।

इस पारी के साथ ही ब्रेथवेट मिनट और गेंद के हिसाब से सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं। वेस्टइंडीज के लिये इस मामले में ब्रायन लारा का नाम सबसे ऊपर आता है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1994 में 766 मिनट बल्लेबाजी कर 375 रन बनाये थे, तो वहीं पर 2004 में 778 मिनट बल्लेबाजी कर 400 रन बनाने का कारनामा किया था। इस लिस्ट में रामनरेश सरवन का नाम भी है जिन्होंने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ 698 मिनट बल्लेबाजी कर 291 रन बनाये थे।

जानें किसके नाम है सबसे लंबी पारी का रिकॉर्ड

जानें किसके नाम है सबसे लंबी पारी का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद के नाम है जिन्होंने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 970 मिनट तक बल्लेबाजी कर 337 रनों की पारी खेली थी, तो वहीं पर गैरी कर्स्टन ने 1999 में 878 मिनट बल्लेबाजी कर इंग्लैंड के खिलाफ 275 रनों की पारी खेली थी। भारत की तरफ से सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है जिन्होंने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 740 मिनट तक बल्लेबाजी कर 270 रनों की पारी खेली थी।

ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है दूसरा टेस्ट

ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है दूसरा टेस्ट

गौरतलब है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के 4 दिन का खेल समाप्त हो गया है, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में भी बिना कोई विकेट खोये 40 रन बना लिये हैं और 136 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 507 रन बनाये थे लेकिन वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के चलते सिर्फ 96 रनों की ही बढ़त हासिल कर सकी थी। आपको बता दें कि सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी ड्रॉ होता नजर आ रहा है।

Comments
English summary
West indies vs England Craig Braithwaite breaks Brian Lara record of longest test innings record
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X