
'हमने डायमंड के चक्कर में गोल्ड गंवा दिया,' वनडे वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद कैफ की बड़ी चेतावनी
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हार के बाद भारतीय टीम दूसरी बार सबसे छोटे प्रारूप का खिताब हासिल करने का सपना पूरा नहीं कर पाई। पिछले 9 सालों से आईसीसी इवेंट में जीत दर्ज करने का सपना देख रही भारतीय टीम के पास अब अगला मौका घरेलू मैदानों पर साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में आएगा। इस वर्ल्ड कप में तीसरी बार खिताबी जीत तैयारियों पर निर्भर करेगी। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि अभी से खिलाड़ियों को चुनकर इस मेगा इवेंट तक उनका समर्थन करना चाहिए। कैफ के मुताबिक़ इन खिलाड़ियों को तैयार करना चाहिए।
'Rishabh Pant को ब्रेक दोगे या बाहर करोगे,' बीसीसीआई को पूर्व खिलाड़ी ने लगाई लताड़
Recommended Video
गेंदबाजी को कैफ ने माना समस्या
इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि गेंदबाजी अहम समस्या रही है। अगर शार्दुल ठाकुर को आपने वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा है, तो सिराज खेल सकते थे लेकिन उनको आपने पहले ही घर भेज दिया। मैं यह भी नहीं समझ पाया कि भुवनेश्वर कुमार टीम में क्यों नहीं हैं। नए लोगों को लाने के प्रयास में हम पुराने खिलाड़ी खो रहे हैं। शानदार गेंदबाज होने के बाद भी भुवनेश्वर कुमार टीम में नहीं हैं। एक कहावत भी है कि हीरों की खोज में हमने गोल्ड गंवा दिया।
उमरान मलिक का किया समर्थन
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के पास ज्यादा गति से गेंद डालने वाला गेंदबाज नहीं था। बुमराह चोट के कारण बाहर थे। उमरान मलिक ने न्यूजीलैंड में स्पीड दिखाई है। कैफ ने कहा कि भारत के पास ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है जो इस तेजी से गेंद डाल सके। उमरान मलिक लगातार तेज गति से गेंदबाजी करते हैं और हमें ऐसा ही गेंदबाज चाहिए। इसलिए उनको बैक करना जरूरी है।