क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोहली को एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम, शतक जड़ने के बाद ICC रैंकिंग में इस पायदान पर पहुंचे

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 सितंबर: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। दोनों ही खिलाड़ियों को आईसीसी मेन्स प्लेयर रैंकिंग में लाभ मिला है। विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग तीन साल बाद शतक लगाया था। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों पर 122 रन की नाबाद पारी खेली थी। विराट एशिया कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन (276) बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। इन शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टी20 में 14 पायदान का लाभ मिला है और वह 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Recommended Video

Virat Kohli को Asia Cup में शानदार प्रदर्शन का मिला बड़ा इनाम | वनइंडिया हिन्दी *Cricket
Virat Kohli

हसरंगा ने किया शानदार प्रदर्शन
वानिंदु हसरंगा को गेंदबाजी रैंकिंग तीन स्थान का फायदा मिला है और वह छठे पायदान पर वहीं ऑलराउंडर रैंकिंग में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। वह एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। श्रीलंका के ऑलराउंडर ने टूर्नामेंट के लिए नौ विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे। उनकी शानदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया था। श्रीलंका के छठे बार एशिया कप 2022 का खिताब जीतने में हसरंगा का भी अहम योगदान रहा था।

एशिया कप में शानदार प्रदर्शन
विराट कोहली हाल ही में एशिया कप 2022 में नजर आए थे। यहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर फॉर्म में वापसी की थी। टूर्नामेंट में विराट ने 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया था। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे थे। उन्होंने 5 मैचों में 92 की औसत से 276 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने 34 गेंद पर 35 रन की पारी खेली थी। वहीं हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 44 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में विराट ने 44 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली थी। श्रीलंका के खिलाफ विराट खाता तक नहीं खोल सके थे। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 122 रन जड़ दिए थे।

ये भी पढ़ें: 'कुछ खिलाड़ी सिर्फ एक बार रिटायर होते हैं...', Amit Mishra ने लिए अफरीदी के मजे, जानिए पूरा मामलाये भी पढ़ें: 'कुछ खिलाड़ी सिर्फ एक बार रिटायर होते हैं...', Amit Mishra ने लिए अफरीदी के मजे, जानिए पूरा मामला

Comments
English summary
Virat Kohli gets rewarded good performance in Asia Cup reaches 15th position in ICC Mens Player Batting Rankings
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X