क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करो या मरो मुकाबले में ये 3 बदलाव कर सकती है Team India, कुछ ऐसी होगी प्लेइंग-XI!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच घरेलू मैदानों पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही। जहां दिल्ली और कटक में मिली लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के ऊपर सीरीज गंवाने का खतरा मंडराने लगा है। सीरीज का तीसरा मुकाबला

Google Oneindia News
Team India

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच घरेलू मैदानों पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही। जहां दिल्ली और कटक में मिली लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के ऊपर सीरीज गंवाने का खतरा मंडराने लगा है। सीरीज का तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां मेहमान अफ्रीकी टीम अजेय बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो वहीं भारत की निगाहें सीरीज में जोरदार वापसी पर रहेगी। पहले दोनों मैचों में टीम इंडिया ने एक जैसी प्लेइंग-11 को मौका दिया, लेकिन तीसरे मैच में टीम में 3 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: EPL को पीछे छोड़ दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बनी आईपीएल, जानें अब हर मैच पर कितना कमायेगी BCCIये भी पढ़ें: EPL को पीछे छोड़ दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बनी आईपीएल, जानें अब हर मैच पर कितना कमायेगी BCCI

अक्षर की जगह हुड्डा को मौका

अक्षर की जगह हुड्डा को मौका

तीसरे मैच की प्लेइंग-11 में अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को देखा जा सकता है। पहले दोनों मैचों में अक्षर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। दिल्ली में उन्होंने 4 ओवर में केवल 1 विकेट लेकर 40 रन दे डाले, जबकि कटक में उनको एक ही ओवर की गेंदबाजी मिली और उन्होंने 19 रन खर्च कर दिए। बल्लेबाजी में भी पटेल कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और एक पारी में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, हुड्डा की बात करें तो वह इस समय शानदार फॉर्म में है। आईपीएल-15 में लखनऊ की ओर से खेलते हुए उन्होंने 15 मैचों में 32 से ज्यादा की औसत से कुल 451 रन बनाए। दीपक हुड्डा मिडिल ऑर्डर में बढ़िया बल्लेबाजी के अलावा ऑफ ब्रेक स्पिनर का रोल भी निभा सकते हैं।

चहल पर भारी पड़ेंगे बिश्नोई

चहल पर भारी पड़ेंगे बिश्नोई

आईपीएल के 15वें सीजन में विकेटों की झड़ी लगाने वाले युजवेंद्र चहल साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती मुकाबलों में लय से भटके हुए नजर आए। पहले मैच में चहल ने 2.1 ओवर में 12 की इकोनॉमी से 26 रन खर्च किए और दूसरे मैच में उन्होंने 4 ओवर में 49 रन दे डाले। अभी तक वह केवल एक ही विकेट ले सके हैं। ऐसे में उनकी जगह पर युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता है। बिश्नोई ने अपने पहले ही इंटरनेशनल टी20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। भारत के लिए खेले 4 टी20 मैचों में वह 4 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल में लखनऊ की टीम से खेलते हुए रवि ने 14 मैचों में 13 विकेट चटकाए थे। विशाखापट्टनम में वह भारत के लिए कारगर सिद्ध हो सकते हैं।

आवेश की जगह उमरान का डेब्यू

आवेश की जगह उमरान का डेब्यू

प्लेइंग-11 में तीसरा बदलाव तेज गेंदबाजी में देखने को मिल सकता है। विशाखापट्टनम में आवेश खान की जगह उमरान मलिक को शामिल किया जा सकता है। आईपीएल-15 के बाद से क्रिकेट के गलियारों में उमरान के नाम का डंका बज रहा है। पूर्व दिग्गजों से लेकर फैंस तक सब जम्मू एक्सप्रेस को खेलते देखना चाहते हैं। आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे। वहीं, आवेश खान की बात करें तो इंडियन प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा था, लेकिन मौजूदा टी20 सीरीज में वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। पहले मैच में आवेश ने 4 ओवर में 35 रन दिए, जबकि दूसरे में 3 ओवर में 17 रन दे बैठे। दोनों ही मुकाबलों में उनको एक भी विकेट नहीं मिला। ऐसे में टीम मैनेजमेंट आवेश की जगह स्पीड गन उमरान को आजमा सकती है।

संभावित प्लेइंग-11 पर एक नजर

संभावित प्लेइंग-11 पर एक नजर

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और उमरान मलिक।

वहीं, साउथ अफ्रीका शायद ही अपनी प्लेइंग-11 में कोई चेंज करें। साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डूसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे।

Comments
English summary
Team India predicted playing xi against south Africa for third t20i
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X