क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

5 खिलाड़ी जिनके नाम है क्रिकेट का सबसे ऊंचा कैच लेने का विश्व रिकॉर्ड, एक ने तुड़वा ली थी अपनी उंगली

Google Oneindia News
Timothy
Photo Credit: Guinness World Record

नई दिल्ली। क्रिकेट के खेल में हर बदलते साल के साथ आये दिन नये रिकॉर्ड बनते और बिगड़ते नजर आ रहे हैं और नई तकनीक के साथ इन रिकॉर्ड का ज्यादा मुश्किल होना भी शुरू हो गया है। क्रिकेट में ड्रोन के आ जाने के बाद से गेंद को नई ऊंचाइयां तक पहुंचा पाना मुमकिन हो गया है जिसकी वजह से अब सबसे लंबे ऊंचे कैच के रिकॉर्ड के लिये सिर्फ बल्लेबाज के दम की जरूरत नहीं रह गयी है। पिछले कुछ सालों में ड्रोन की मदद से कई दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट की बॉल को बड़ी ऊंचाइयों से पकड़ कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। क्रिकेट का सबसे ऊंचा कैच पकड़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले लोगों में अब एक नया नाम शुमार हो गया है, जिसने लगभग 400 फुट की ऊंचाई से कैच पकड़कर गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

और पढ़ें: IND vs SA: केपटाउन टेस्ट से बाहर हुए मोहम्मद सिराज, आखिरी मैच में लौटेंग विराट कोहली

श्रीलंकाई मूल के थिमॉथी शेनन जेबसीलन ने अब सबसे ऊंची क्रिकेट बॉल कैच का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिन्होंने 119.86 मीटर (393 फीट 3 इंच) की ऊंचाई से गिर रही गेंद को पकड़ा। हालांकि थिमॉथी को यह सफलता पहली बार में नहीं मिली। थिमॉथी ने इससे पहले साल 2019 में भी यह कारनामा करने की कोशिश की थी लेकिन उस वक्त अपनी एक उंगली तुड़वाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

और पढ़ें: केस जीतने के कुछ देर बाद दोबारा गिरफ्तार हुए नोवाक जोकोविच, नहीं ले पायेंगे ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा

थिमॉथी ने तोड़ा बॉमगार्टनर का रिकॉर्ड

थिमॉथी ने तोड़ा बॉमगार्टनर का रिकॉर्ड

इसके चलते थिमॉथी कुछ सालों तक खेल से दूर रहे थे लेकिन दो साल बाद उन्होंने जब वापसी की तो फिर से प्रयास करने का फैसला किया और विकेटकीपर ग्ल्व्स के साथ इस बार सफलता हासिल की। थिमॉथी ने अपना दूसरा प्रयास 9 नवंबर 2021 को मेलबर्न के स्थानीय क्रिकेट ग्राउंड पर किया। जहां पर वो अपने प्रोटेक्टिव गियर के साथ मैदान पर पहुंचे तो वहीं पर उनके ठीक ऊपर एक ड्रोन क्रिकेट बॉल को लेकर उड़ा। जब गेंद लगभग 400 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरी तो काफी तेज गति के साथ आयी, लेकिन टिमॉथी ने उसे पकड़ने की जिद नहीं छोड़ी और आखिरी समय में गेंद को पकड़कर विश्व रिकॉर्ड अपने नामम कर लिया।

सबसे ऊंचाई से क्रिकेट बॉल कैच करने का रिकॉर्ड थिमॉथी से पहले यूके के क्रिस्टन बॉमगार्टनर के नाम था जिन्होंने 2019 में 114 मी (374 फीट) की ऊंचाई से कैच पकड़ा था।

नासिर हुसैन के नाम भी है सबसे ऊंचा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड

नासिर हुसैन के नाम भी है सबसे ऊंचा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड

सबसे ऊंचा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और भारतीय मूल के खिलाड़ी नासिर हुसैन का नाम भी शामिल है, जिन्होंने लंदन के ऐतिहासिक लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड में 49 मीटर (160 फीट 9.1 इंच) की ऊंचाई से कैच पकड़ा था। साल 2016 में बैटकैम की मदद से यह गेंद नासिर हुसैन के लिये छोड़ी गई थी जिन्होंने इसे पकड़कर फेहरिस्त में अपना नाम शुमार किया था।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद नासिर हुसैन ने कहा,'क्रिकेट का घर कहे जाने वाले मैदान पर सुबह-सुबह ड्रोन के सहारे छोड़ी गई गेंदों को पकड़ना काफी मजेदार रहा। यह ऐसा अनुभव था जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कुछ करूंगा।'

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भी तोड़ा था बॉमगार्टनर का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भी तोड़ा था बॉमगार्टनर का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर क्रिस्टन बॉम गार्टनर ने 2016 में ही नासिर हुसैन के सबसे ऊंचा कैच पकड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ कर नया आंकड़ा बना दिया था जिसके तहत उन्होंने नवंबर 2016 में 62 मीटर (203 फीट 4.9 इंच) की ऊंचाई का कैच पकड़ा। हालांकि लगभग 2 साल बाद नवंबर 2018 में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और विकेटकीपर बैटर एलिसा हेली ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मन बनाया। आईसीसी महिला टी20 विश्वकप 2020 का जश्न मनाने के लिये एलिसा हेली ने यह चुनौती ली और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 82.5 मीटर (270.66 फीट) का कैच पकड़कर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

सैम नॉर्मन ने तोड़ा हेली का रिकॉर्ड

सैम नॉर्मन ने तोड़ा हेली का रिकॉर्ड

एलिसा हेली के सबसे ऊंचा कैच लपकने का रिकॉर्ड बनाने के कुछ महीने बाद ही यूके के सैम नॉर्मन ने 8 जुलाई 2019 को बंकिंगशायर के हाई वाईकॉम्ब में आयोजित हुए किंगफिशर ड्रोन कैच वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया और 9 प्रतिभागियों के बीच सबसे ऊंचा कैच पकड़कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। सैम नॉर्मन ने ड्रोन के जरिये रिलीज की गई 89.9 मीटर (294 फीट 11 इंच) ऊंची गेंद को पकड़कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। बाद में क्रिस्टन बॉम गार्टनर ने सैम के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Comments
English summary
Srilanka's Thimothy Shanon Jebaseelan breaks world record for the highest catch of a cricket ball holds it from 400 ft high drop
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X