क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शोएब अख्तर ने चुनी अपनी ऑल टाइम आईपीएल-XI, रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह इन्हें बनाया टीम का कप्तान

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन का चयन किया है। अख्तर ने अपनी टीम का चयन सात भारतीय और चार विदेशी खिलाड़ियों वाले नियम के आधार पर ही किया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन का चयन किया है। अख्तर ने अपनी टीम का चयन सात भारतीय और चार विदेशी खिलाड़ियों वाले नियम के आधार पर ही किया है। हालांकि, मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा की जगह उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। धोनी चार बार चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं।

Rohit Sharma

शोएब अख्तर ने बतौर ओपनर क्रिस गेल और रोहित शर्मा को चुना है। स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मेरी पहली पसंद गेल होंगे क्योंकि वह आक्रामक बल्लेबाज हैं। वहीं, दूसरी पसंद रोहित होंगे क्योंकि वह महान खिलाड़ी हैं।''

अख्तर ने तीसरे नंबर के लिए आरसीबी के पूर्व कप्तान और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को चुना। कोहली के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''नंबर 3 पर मेरी पसंद विराट होंगे। हां, फिलहाल वो बुरे दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वह महान खिलाड़ी नहीं है। उन्होंने आईपीएल में बहुत रन बनाए हैं।''

वहीं चौथे, पांचवें और छठे स्थान के लिए एबी डिविलियर्स, आंद्रे रसेल और कीरोन पोलार्ड को शामिल किया। सातवें नंबर पर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने धोनी को जगह दी और अपनी टीम का कप्तान भी बनाया। शोएब ने कहा, '' नंबर 7 पर, मैं एमएस धोनी को चुनूंगा। वह एक फिनिशर और एक हार्ड-हिटर भी हैं। वह कप्तान भी हैं। वह टीम के लीडर हैं।''

रावलपिंड़ी एक्सप्रेस ने बतौर स्पिनर हरभजन सिंह और राशिद खान को चुना। वहीं, तेज गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा और ब्रेट ली को जगह दी।

शोएब अख्तर की ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन: क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हरभजन सिंह, राशिद खान, ब्रेट ली और लसिथ मलिंगा।

ये भी पढ़ें- RR के दिग्गज ने ली कोहली की तफरी, बोला- बस 10 मैचों में 973 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दूंगाये भी पढ़ें- RR के दिग्गज ने ली कोहली की तफरी, बोला- बस 10 मैचों में 973 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा

English summary
Shoaib Akhtar Picks His All-Time IPL XI MS Dhoni Named Captain Ahead Rohit Sharma
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X