क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जो बना भारत की हार का कारण, उसे देख शास्त्री को आई अपने बचपन के 'हीरो' की याद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा दी है। भारत ने तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर अच्छी शुरूआत की थी, लेकिन मेजबान टीम ने दो मैचों में लगातार जीत हासिल कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत को आखिरी टेस्ट में हार देने के लिए कीगन पीटरसन का भी बड़ा हाथ रहा, जिसने दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेली। वह भारत की हार का एक मुख्य कारण साबित हुए। वहीं भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कीगन पीटरसन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें उनके बचपन के 'हीरो' की याद आ गई।

Ravi Shastri

यह भी पढ़ें- पहले ही तय कर ली थी हार? कोहली की इस गलती पर भड़के सुनील गावस्कर

शास्त्री ने पीटरसन को एक महान खिलाड़ी बताया, जिन्होंने उन्हें उनके बचपन के नायक गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिला दी। पीटरसन ने इस सीरीज में छह पारियों में सबसे ज्यादा 276 रन बनाए। उन्होंने साउथ अफ्रीका को नंबर तीन की स्थिति में मजबूती दिलाई जो कुछ समय से गायब थी। पीटरसन को आखिरी टेस्ट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। वहीं शास्त्री ने ट्वीट करते हुए कहा, "कीगन पीटरसन। शानदार प्रदर्शन। एक महान विश्व खिलाड़ी बन रहा है। मेरे बचपन के हीरो गुंडप्पा विश्वनाथ मेरे दिमाग में आते हैं।''

गाैर हो कि दाएं हाथ के विश्वनाथ अपने युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के रूप में माना जाता है, जिन्होंने भारत के लिए 91 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले। वह कलाई का इस्तेमाल करते थे, जिसके जरिए स्क्वायर कट खेललते थे। 28 वर्षीय पीटरसन भी उनकी तरह कलाई के बल्लेबाज हैं। साउथ अफ्रीका को पहले मैच में 113 रनों से हार मिली थी, लेकिन दुनिया की नंबर एक रैंक वाली टीम के खिलाफ जोहान्सबर्ग और केप टाउन दोनों में जीत के लिए मेजबान ने अच्छा खेल दिखाया।

Comments
English summary
Seeing keegan petersen Shastri remembered his childhood 'hero'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X