क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SL: एक-एक कर रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ा

एशिया कप 2022 के सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका से हो रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 9 सितंबर: एशिया कप 2022 के सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका से हो रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने 41 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में हिटमैन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। रोहित ने दिग्गज भारतीय क्रिकेट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: एशिया कप में पहली बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली, 21 वर्षीय गेंदबाज ने बिखेरी गिल्लियांये भी पढ़ें: IND vs SL: एशिया कप में पहली बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली, 21 वर्षीय गेंदबाज ने बिखेरी गिल्लियां

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन

श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान वह एशिया कप के दोनों फॉर्मेट (वनडे और टी20) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने एशिया कप में अब तक 1016 रन बनाए हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर ने 971 और विराट कोहली ने 920 रन जड़े हैं। रोहित एशिया कप में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

  • रोहित शर्मा: 1016
  • सचिन तेंदुलकर: 971
  • विराट कोहली: 920
  • एमएस धोनी: 690
विराट की बराबरी की

विराट की बराबरी की

श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली की बराबरी की है। दोनों ही भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल में 32 बार पचास से ज्यादा स्कोर बनाया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
  • श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मधुशंका।

Comments
English summary
Rohit Sharma became highest run scorer in Asia Cup for india surpassing Sachin Tendulkar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X