क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RSWS 2022: रिटायर्ड खिलाड़ियों की वर्ल्ड सीरीज में नहीं खेलेंगे सचिन तेंदुलकर, जानें क्यों लिया यह फैसला

Google Oneindia News
RSWS 2022

नई दिल्ली। सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किये जाने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के दूसरे सीजन की तैयारियां चल रही हैं, जिसमें क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले चुके पूर्व क्रिकेटर्स अपने-अपने देशों की टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए एक बार से खेल के मैदान पर दमखम दिखाने उतरते हैं। मार्च 2020 में खेले गये इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण का अंत 2021 में हुआ था जिसमें सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंडस ने फाइनल में श्रीलंका लेजेंडस को हराकर खिताब अपने नाम किया था। फैन्स के बीच यह टूर्नामेंट काफी पसंद मशहूर हुआ है, जिसके बाद अब इस टूर्नामेंट के दूसरे सीजन की तैयारियां हो रही हैं।

हालांकि अब रिपोर्ट आ रही हैं कि इंडिया लेजेंडस को खिताब जिताने वाले सचिन तेंदुलकर इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार सचिन तेंदुलकर ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले सीजन में हिस्सा लेने पर मिलने वाली राशि के बकाया होने की वजह से दूसरे सीजन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

और पढ़ें: अब तक सफल नहीं हुई है केएल राहुल की कप्तानी, गंभीर ने गिनाई पहले मैच की खामियां

बांग्लादेश मीडिया में जारी कई रिपोर्ट के अनुसार पहले सीजन में उनके देश से हिस्सा लेने वाले कई दिग्गज खिलाड़ियों खालिद महमूद, खालिद मशूद, मेहराब हुसैन, रजिन सालेह, हनान सरकार और नफीस इकबाल को अभी तर पूरे पैसे नहीं मिले है। उल्लेखनीय है कि सचिन तेंदुलकर इस टी20 टूर्नामेंट के ब्रैंड एंबेसडर भी बने थे तो वहीं पर सुनील गावस्कर को इस टूर्नामेंट का कमिश्नर बनाया गया था।

इस मामले से जुड़े एक नजदीकी सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा,'सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का हिस्सा नहीं बनेंगे जिसका आयोजन यूएई में 1 से 19 मार्च के बीच किया जाना है। उन्हें अभी तक पहले सीजन की पूरी रकम नहीं मिली है, जिसकी वजह से वो इस सीजन किसी भी रूप में टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनेंगे।'

और पढ़ें: IND vs SA, 1st ODI: पार्ल में भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, साउथ अफ्रीका ने 31 रन से हराया

गौरतलब है कि रवि गायकवाड़ इस टूर्नामेंट के प्रमुख आयोजक बने थे और इस टूर्नामेंट में टीमों की देखभाल करने के लिये सेकंड इनिंग्स स्पोर्टस एंड एंटरटेनमेंट कंपनी को करार दिया गया था। खिलाड़ियों को तय किये गये अमाउंट पर बात करते हुए कंपनी ने बताया कि इसमें हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को करा के साथ ही फीस का 10 प्रतिसत, 25 फरवरी 2021 तक अन्य 40 प्रतिशत और अंतिम 50 प्रतिशत 31 मार्च 2021 तक अदा किया जाना था।

हालांकि खिलाड़ियों को अब तक पूरे पैसे नहीं दिये जाने के बाद से इस टूर्नामेंट के भविष्य पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के अलावा इस टूर्नामेंट में वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह और ब्रायन लारा ने भी हिस्सा लिया था, ऐसे में देखना होगा कि क्या वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन पायेंगे या नहीं।

Comments
English summary
Road Safety World Series amid pending payment Sachin Tendulkar will not participate in 2022 reports
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X