क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब तक सफल नहीं हुई है केएल राहुल की कप्तानी, गंभीर ने गिनाई पहले मैच की खामियां

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार से शुरू हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बोलैंड पार्क के मैदान पर खेला गया जहां पर टेंबा बावुमा की कप्तानी वाली टीम ने 31 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 4 विकेट खोकर 296 रन बनाये, जिसमें कप्तान टेंबा बावुमा और रासी वैन डार दुसैं की शतकीय पारियां भी शामिल रही, वहीं पर भारतीय टीम के लिये शिखर धवन (79), विराट कोहली (51) और शार्दुल ठाकुर (50) ने अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन टीम निर्धारित 50 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 265 रन बी बना सकी और मैच को अपने नाम नहीं कर सकी।

और पढ़ें: IND vs SA, 1st ODI: पार्ल में भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, साउथ अफ्रीका ने 31 रन से हराया

भारतीय टीम के लिये साल 2022 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और अब तक खेले गये 3 अंतर्राष्ट्रीय मैचों (2 टेस्ट और एक वनडे) में उसे सिर्फ हार का ही सामना करना पड़ा है। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टेस्ट और वनडे प्रारूप की कप्तानी का मौका भी मिला है लेकिन दोनों ही प्रारूप में अब तक वो अपना प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रहे हैं, जिसके बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या केएल राहुल को भविष्य के भारतीय कप्तान के रूप में देखना सही फैसला है या नहीं।

और पढ़ें: U19 WC 2022: आयरलैंड के मैच में भारतीय कोच पिला रहे हैं पानी, कप्तान समेत 6 खिलाड़ियों को हुआ कोरोना

आक्रामक कप्तान नहीं थे केएल राहुल

आक्रामक कप्तान नहीं थे केएल राहुल

इस सवाल पर बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने जवाब दिया है और केएल राहुल की कप्तानी में खामियां गिनाते हुए बताया है कि उन्हें अपनी गलतियों से जल्दी सीखना होगा वरना सफलता उनसे काफी दूर हो जायेगी। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने महज 68 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका के 3 विकेट चटका दिये थे, लेकिन इसके बाद बावुमा और वान डार दुसैं ने 204 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम से मैच को दूर कर दिया।

गौतम गंभीर ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की इस साझेदारी पर बात करते हुए कहा कि जहां पर आपको टेंबा बावुमा और रासी वैन डार दुसैं की शानदार बल्लेबाजी को क्रेडिट देना ही होगा तो वहीं पर भारतीय गेंदबाजी में ज्यादा आक्रामकता नजर आ सकती थी, हालांकि इसमें गेंदबाजी नहीं कप्तानी की गलती है जो कि केएल राहुल कर रहे थे।

भारतीय गेंदबाजों ने नहीं की खराब बॉलिंग

भारतीय गेंदबाजों ने नहीं की खराब बॉलिंग

स्टार स्पोर्टस से बात करते हुए उन्होंने कहा,'मुझे नहीं लगता कि भारतीय गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी की थी, कभी--कभी आपको बल्लेबाजों को अच्छी पारी खेलने के लिये क्रेडिट देना चाहिये। टेंबा बावुमा अच्छी फॉर्म में है और टेस्ट सीरीज की बेहतरीन लय को उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी जारी रखा। लेकिन एक चीज मैं जो इस दौरान देखना चाहता था वो हैं कि अटैकिंग फील्ड प्लेसमेंट, जब चहल बॉलिंग रहे थे तो मार्करम के आउट होने के बाद मुझे एक स्लिप, गली और गली प्वाइंट देखने की उम्मीद थी। जब अश्विन गेंदबाजी करने आये थे तो आप एक लेग स्लिप या शॉर्ट लेग लगा सकते हैं। जरूरी नहीं है कि इससे आपको विकेट मिलेगी ही, बात यह है कि गेंदबाज फील्डिंग के अनुसार ही गेंदबाजी कर सकता है।'

बावुमा ने निभाया है जबरदस्त रोल

बावुमा ने निभाया है जबरदस्त रोल

गौतम गंभीर ने आगे बात करते हुए बावुमा की बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा कि उनका काम बल्लेबाजी में पारी को गहरा करना है जिसे वो बेहद अच्छे तरीके से निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा,'मैं टेंबा बावुमा से कुछ भी दूर नहीं करना चाहूंगा। बैटिंग लाइन अप में यही उनका काम हैं और अगर आप उनकी बल्लेबाजी की ओर देखें तो क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, रॉसी वैन डार दुसें, डेविड मिलर सभी उनके गेम की ताकत को जानते हैं। तो ऐसे में आपको एक बल्लेबाज चाहिये होता है जो क्रीज पर टिका रहे है और पारी में एकंर की भूमिका निभा सके। बावुमा ने इस रोल को जबरदस्त तरीके से निभाया है।'

Comments
English summary
Gautam Gambhir raises Question over KL rahul's Captaincy Explain flaws during 1st ODI at Parl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X