क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोहली का एक आंकड़ा देख रवि शास्त्री का सिर चकराया, कहीं खराब दौर की वजह ये रिकॉर्ड तो नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 25 अगस्त: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया है कि इंग्लैंड के खिलाफ रीशेड्यूल टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली की एक आंकड़े ने उनको हैरान कर दिया था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली का फॉर्म हाल ही में एशिया कप में फिर से जांच के दायरे में आएगा क्योंकि वह रन नहीं बना पा रहे हैं। कई लोगों ने तो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी विश्व कप के लिए टी20 टीम में उनके स्थान पर भी सवाल उठाए हैं।

चौंक गए जब रवि शास्त्री को ये पता चला

चौंक गए जब रवि शास्त्री को ये पता चला

भारत के पूर्व कोच को हालांकि उम्मीद है कि कोहली को दिया गया आराम उन्हें अपनी फॉर्म वापस पाने में मदद करेगा।

हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, शास्त्री ने कहा कि वह चौंक गए जब उन्हें पता चला कि 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज ने डेविड वार्नर, केन विलियमसन, बाबर आजम और जो रूट की तुलना में तीन गुना अधिक खेल खेले हैं।

आंकड़ा देख रवि शास्त्री का सिर चकराया

आंकड़ा देख रवि शास्त्री का सिर चकराया

रवि ने कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान एक आंकड़ा ऐसा आया जिसने मुझे वास्तव में चौंका दिया। इसने कहा कि पिछले तीन वर्षों में, जब आप दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को देखते हैं, यानी [केन] विलियमसन, डेविड वार्नर, बाबर आजम, और जो रूट, तो इनमें विराट पूरे क्रिकेट में बाकी सभी की तुलना में तीन गुना अधिक मैच खेले हैं।"

"तो इसने मुझे चौंका दिया कि वह लगभग 950 मैचों पर था, जिसके बाद अगला खिलाड़ी 400 पर था। उन्होंने आधे से भी कम खेला था। जब आप एक टीम के कप्तान होते हैं, तो तीनों प्रारूपों में खेलते हैं, यह बहुत ज्यादा होता है।

कहीं खराब दौर की वजह ये रिकॉर्ड तो नहीं

कहीं खराब दौर की वजह ये रिकॉर्ड तो नहीं

विराट के खराब दौर की वजह ये आंकड़ा भी हो सकता है क्योंकि इसने पिछले कुछ सालों में उनको मानसिक तौर पर इतना थका दिया है कि फिटनेस में सब कुछ सही करके भी वे पहले जैसे बल्लेबाज नहीं रह गए। उम्र के साथ इस बात का पता चलता है कि आपने कितना वर्कलोड अपने दिमाग और शरीर पर लिया है। कोहली द्वारा इतने अधिक मुकाबले खेलने की वजह आईपीएल और तीनों फॉर्मेट में पूरी तरह उनका सक्रिय होना रहा है। वे आईपीएल में ही 223 मैच खेल चुके हैं, जो बहुत लंबी लीग है और राउंड रॉबिन का दौर थकाने वाला है। इसके अलावा कोहली तीनों फॉर्मेट के भी बल्लेबाज हैं।

अब लंबे ब्रेक के सिवा कोई चारा नहीं था

अब लंबे ब्रेक के सिवा कोई चारा नहीं था

यह कोई छुपी बात नहीं है कि भारत के तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ियों पर आईपीएल भारी पड़ता है। मोटे पैसे के चलते इस लीग से कोई भारतीय क्रिकेटर हाथ नहीं धोना चाहता, क्योंकि उनको दुनिया की बाकी किसी लीग में खेलने की इजाजत भी नहीं है। इन सब चीजों के चलते आज कोहली को लंबा ब्रेक लेकर फिर से क्रिकेट में वापसी करनी पड़ रही है, जबकि सफलता की अब भी गारंटी नहीं है। हालांकि, भारत के पूर्व कोच ने यह भी कहा कि कोहली ने इस खराब दौर से बहुत कुछ सीखा होगा।

फॉर्म वापसी पर यकीन

फॉर्म वापसी पर यकीन

उन्होंने कहा, "कोहली इतने बड़े खिलाड़ी हैं, उनके पास पूरी फिटनेस है, शारीरिक ताकत है। मानसिक ताकत से प्रदर्शन वापस हासिल किया जा सकता है, उनकी भूख और जुनून पहले जैसा है, ये मैं आपको पूरे यकीन से कह सकता हूं।

"वह भूखा है, जोशीला है और उसने इस पैच से सीखा होगा जिससे वह गुजरा है। सभी खिलाड़ी सीखते हैं। जब आप अचानक अपने करियर के शिखर पर होते हैं और फिर सब थम जाता है, आप नीचे आ जाते हो, तो यह है आपका चरित्र है जो आपको उठने और खड़े होने और फिर से लड़ने के लिए प्रेरित करता है।"

वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप बता देंगा बाबर, कोहली में कौन बेस्ट है? सबा करीम ने दिया जवाबवर्ल्ड कप से पहले एशिया कप बता देंगा बाबर, कोहली में कौन बेस्ट है? सबा करीम ने दिया जवाब

Comments
English summary
Ravi Shastri reveals one stat of Virat Kohli that could be reason behind his lean patch
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X