क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी बनने का मलाल नहीं, गावस्कर ने तारीफ की है, तो मुझमें कुछ बात होगी'

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 सितंबर: अनिल कुंबले के बाद भारत के पास कुछ अच्छे कलाइयों के स्पिनर स्पिनर हुए हैं जिन्होंने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से प्रभावित किया है लेकिन किसी का भी करियर महान कुंबले की तरह नहीं चल सका है। युजवेंद्र चहल इस समय भारत के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर नजर आते हैं लेकिन वे टेस्ट फॉर्मेट में बहुत सक्रिय नहीं है। इससे पहले अमित मिश्रा करियर में कुछ टुकड़ों में प्रभावित करके चले गए। और अगर हम युवा पीढ़ी की ओर देखे तो एक नाम उभरता है जिसका नाम है रवि बिश्नोई।

Recommended Video

IND vs SA: Opening बल्लेबाजों के छूटे पसीने, Deepak और Arsdeep का कमाल | वनइंडिया हिंदी *Cricket
पंजाब किंग्स के लिए प्रभावित कर चुके हैं

पंजाब किंग्स के लिए प्रभावित कर चुके हैं

22 साल के बिश्नोई ने जब ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना T20 इंटरनेशनल इंटरव्यू किया तो 16 रन देकर दो विकेट लिए थे।

बिश्नोई आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए प्रभावित कर चुके हैं। वे अच्छे फील्डर भी हैं। उनको टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस खिलाड़ी को पसंद भी किया है। स्पोर्ट्स तक से दिए गए इंटरव्यू के दौरान बिश्नोई ने बताया कि उनको इस बात का कोई मलाल नहीं है कि वे टी20 वर्ल्ड कप की टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुने गए हैं। साथ ही वे इस बात के शुक्रगुजार हैं कि गावस्कर ने उनको सपोर्ट किया है।

ये सूर्यकुमार यादव का आना, आते ही शॉट मारना, कितना जबरदस्त है- केएल राहुलये सूर्यकुमार यादव का आना, आते ही शॉट मारना, कितना जबरदस्त है- केएल राहुल

गावस्कर ने जरूर मुझमें कुछ देखा होगा

गावस्कर ने जरूर मुझमें कुछ देखा होगा

बिश्नोई कहते हैं, अगर सुनील गावस्कर ने मुझे बैक किया है तो उन्होंने जरूर मुझमें कुछ देखा होगा। इस तरह के महान खिलाड़ी जब आपका समर्थन करते हैं तो आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है।

बिश्नोई को आईपीएल में उन सितारों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला जिनको देखते हुए वे बड़े हुए हैं। बिश्नोई कहते हैं कि वो अलग ही फीलिंग थी।

बिश्नोई को चहल और अश्विन दोनों के साथ गेंदबाजी करने का मौका मिला है और दोनों ने ही उनको काफी कुछ सिखाया है।

अश्विन जैसा दिमाग चाहिए

अश्विन जैसा दिमाग चाहिए

बिश्नोई कहते हैं कि, दोनों ही महान स्पिनर हैं, अश्विन और चहल एक दूसरे से अलग किस्म के स्पिनर हैं। मैंने चहल के साथ काफी बातचीत की है और उन्होंने मुझे बताया है कि मैं काफी सुधार कर सकता हूं। जबकि अश्विन भैया अलग ही क्लास के हैं। जिस तरह से वे अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं, जिस तरह से वे प्रयोग करते रहते हैं। मैं उन्हें देखकर सोचता हूं कोई कैसे इतनी जल्दी चीजों को सीख सकता है। मैं भी उनके जैसा दिमाग चाहता हूं।

Comments
English summary
Ravi Bishnoi is thankful to Sunil Gavaskar for his backing, he is not feeling bad for being a reserve player in T20 World Cup 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X