क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

न्यूजीलैंड ने 1 पारी 117 रनों से बांग्लादेश को दी मात, इतिहास रचने से बुरी तरह चूके टाइगर्स

Google Oneindia News

नई दिल्लीः न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में बुरी तरह से मसल दिया है। इसके साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में हराकर इतिहास रचा था। इस टीम के पास दूसरे टेस्ट को ड्रा कराके भी एक और इतिहास दर्ज कराने का मौका था लेकिन कीवी टीम ने वापसी करते हुए एशियाई टीम को दिखाया कि न्यूजीलैंड में खेलना इतना मुश्किल क्यों होता है।

NZ vs BAN: New Zealand beat Bangladesh by 117 runs in 1 innings, Tigers missed out on creating history

दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 1 पारी और 117 रनों से रौंद दिया है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 521 रन बनाकर पारी घोषित की थी जिसके जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में केवल 126 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी फॉलोआन करते हुए 278 रनों पर समेट दी।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज और कप्तान टॉम लॉथम को मैन ऑफ द मैच दिया गया है जिन्होंने 252 रनों की पारी खेली थी। कीवी टीम ने इसके अलावा पहली पारी में डेवान कॉन्वे का शतक भी देखा था। इसके बाद हमको पूरे मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का कहर देखने को मिला।

हैप्पी बर्थडे राहुल द्रविड़: भारतीय क्रिकेट का वो नायक, जो वास्तव में कभी रिटायर ही नहीं हुआहैप्पी बर्थडे राहुल द्रविड़: भारतीय क्रिकेट का वो नायक, जो वास्तव में कभी रिटायर ही नहीं हुआ

बांग्लादेश की पहली पारी को 126 रनों पर समेटने में ट्रेंट बोल्ट ने अहम भूमिका अदा की जिन्होंने 43 रन देकर 5 विकेट लिए। टिम साउदी ने 3 विकेट लिए जबकि काइल जैमिसन को भी 2 विकेट मिले।

दूसरी पारी में फॉलोऑन करने पर मजबूर हुआ बांग्लादेश इस बार थोड़ा बेहतर खेला लेकिन कीवी पेस अटैक से फिर मात खा गया। टॉप ऑर्डर में सभी को शुरुआत मिली लेकिन कोई अर्धशतक तक नहीं लग पाया। मीडिल ऑर्डर पर लिटन दास की धुआंधार पारी जरूर बांग्लादेश खेमे को इस हार में एक शतक दे गई। लिटन दास ने 114 गेंदों पर 102 रन बनाए।

इस बार गेंदबाजी में जैमिसन छाए रहे जिन्होंने 82 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि अनुभवी नील वेगनर को तीन विकेट मिले। बोल्ट को एक भी विकेट नहीं मिला।

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 1-1 से सीरीज बराबरी कर ली है। बांग्लादेश के लिए करारी हार के बावजूद फिर भी बड़ी उपलब्धि है कि वह कीवीलैंड में सीरीज नहीं हारा। यह सीरीज रॉस टेलर के लिए विदाई भी है जो अपना आखिरी टेस्ट क्रिकेट मुकाबला खेल चुके हैं।

Comments
English summary
NZ vs BAN: New Zealand beat Bangladesh by 117 runs in 1 innings, Tigers missed out on creating history
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X