क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022: 7 मैचों से जारी था बुमराह के लिये विकेट का सूखा, फिर करियर का बेस्ट स्पेल फेंक नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 56वां मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस की टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है। करो या मरो के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 5 बदलाव कर उतरी थी और पहले 10 ओवर में अच्छी शुरुआत करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिये। हालांकि अगले 10 ओवर में जसप्रीत बुमराह की आंधी ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कमर तोड़ डाली और उसने 8 विकेट खोकर सिर्फ 78 रन ही बनाये।

IPL 2022
Photo Credit: BCCI/IPL

इसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 165 रनों का ही स्कोर खड़ा कर सकी। मुंबई इंडियंस के लिये कुमार कार्तिकेय (2 विकेट) और मुरुगन अश्विन (एक विकेट) ने पहली 3 सफलतायें दिलाई लेकिन इसके बाद बुमराह ने अपने आईपीएल करियर का सबसे बेस्ट स्पेल फेंकते हुए 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया।

और पढ़ें: MI vs KKR: कमबैक मैच में संटमोचक बनें वेंकटेश अय्यर, बुमराह के दम पर मुंबई ने तोड़ी कोलकाता की कमर

केकेआर के खिलाफ तोड़ा विकेटों का सूखा

केकेआर के खिलाफ तोड़ा विकेटों का सूखा

जसप्रीत बुमराह की बात करें तो पिछले 7 मैच में वो अपनी टीम के लिये किफायती जरूर साबित हुए थे लेकिन उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया था। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बुमराह अलग ही इरादे से उतरे थे और पहले एक ही ओवर में दो विकेट झटके और अगले ओवर में 3 विकेट चटका कर मेडेन फेंका। बुमराह ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 10 रन दिये और 5 विकेट अपने नाम किये। यह उनके करियर का पहला 5 विकेट हॉल भी रहा और उनके आईपीएल करियर का बेस्ट स्पेल भी बना।

आईपीएल इतिहास के 5वें बेस्ट बॉलर बने बुमराह

आईपीएल इतिहास के 5वें बेस्ट बॉलर बने बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने इसके साथ ही अपना नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में भी शुमार कर लिया। उल्लेखनीय है कि आईपीएल इतिहास में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी फेंकने का रिकॉर्ड अल्जारी जोसेफ के नाम है जिन्होंने 2019 में मुंबई की ओर से हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए 12 रन देकर 6 विकेट हासिल किये थे। वहीं पहले सीजन में राजस्थान की तरफ से खेले पाकिस्तान के सोहेल तनवीर ने सीएसके के खिलाफ 14 रन देकर 6 विकेट चटकाये थे। इस फेहरिस्त में एडम जंपा का भी नाम है जिन्होंने 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस की ओर से हैदराबाद के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट चटकाये थे, तो वहीं पर चौथे स्थान पर अनिल कुंबले का नाम है जिन्होंने 2009 में आरसीबी की ओर से राजस्थान के खिलाफ 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये थे।

24 में से 18 गेंदे खाली फेंकी

24 में से 18 गेंदे खाली फेंकी

अब जसप्रीत बुमराह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस प्रदर्शन के साथ लिस्ट में पांचवे पायदान पर काबिज हो गये हैं। बुमराह ने अपने विकेटों का आगाज आंद्रे रसेल के साथ किया था तो वहीं इसी ओवर में नितिश राणा को अपना दूसरा शिकार बनाया। इसके बाद बुमराह ने शेल्डन जैक्सन को डैनियल सैम्स के हाथों कैच कराया, तो वहीं पैट कमिंस को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया और अगली ही गेंद पर नरेन को अपनी ही गेंद पर पकड़ वापस पवेलियन भेज दिया। बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 18 गेंदें खाली निकाली जिसमें 5 विकेट भी शामिल है तो वहीं पर सिर्फ एक चौका खाया।

Comments
English summary
MI vs KKR Jasprit Bumrah bowled best Spell of IPL career took 5 wicket haul first time in IPL 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X