क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DC vs LSG: अंपायर ने क्यों बीच ओवर में नॉर्खिया को गेंदबाजी से रोका, लगा दिया बॉलिंग से बैन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 15वां मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाएंटस के बीच खेला गया, जहां पर एक बेहद लो स्कोरिंग थ्रिलर मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने आखिरी ओवर के रोमांच में जीत हासिल की। आईपीएल में पहली बार खेल रही लखनऊ सुपरजाएंटस की टीम के लिये यह चौथा मैच था जिसमें उसने लगातार तीसरे मैच में जीत हासिल कर जीत की हैट्रिक लगा दी है।

IPL 2022
Photo Credit: BCCI/IPL

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिये इस सीजन में पहली बार खेलने उतर रहे डेविड वॉर्नर और एनरिच नॉर्खिया का प्रदर्शन पूरी तरह से फ्लॉप रहा। आखिरी ओवर के रोमांच में हार की बड़ी वजह इन खिलाड़ियों का फ्लॉप प्रदर्शन भी रहा। जहां सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 12 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 4 ही रन बना सके, तो वहीं पर नॉर्खिया ने न सिर्फ खराब गेंदबाजी की बल्कि वो गलती भी की जिसकी वजह से अंपायर ने उनके ओवर बीच में रोक दिये और बचे हुए मैच के लिये गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया।

और पढ़ें: 'जब धोनी ने गेंदबाजी के लिये बुलाया तो मैं कांपने लगा था', हरभजन ने सुनाया 11 साल पुराना किस्सा

पहले ही ओवर में मिले 13 रन

पहले ही ओवर में मिले 13 रन

एनरिच नॉर्खिया के लिये यह मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा, जिसे वो जल्द से जल्द भुलाना चाहेंगे। चोट के बाद फिट होकर वापसी कर रहे नॉर्खिया लखनऊ के खिलाफ 5वें ओवर में गेंदबाजी करने आये, जिनका स्वागत डिकॉक ने चौके के साथ किया। डिकॉक ने नॉर्खिया के इस ओवर की पहली 3 गेंदों पर लगातार 3 चौके लगाकर स्वागत किया तो वहीं पर पांचवी गेंद पर डीप स्क्वॉयर लेग की दिशा में छक्का लगाया और ओवर से 19 रन बटोरे।

13वें ओवर में मिली वॉर्निंग

13वें ओवर में मिली वॉर्निंग

इसके बाद नॉर्खिया 14वें ओवर में गेंदबाजी करने आये जिसकी पहली ही गेंद उनके हाथ से छूट गई और डिकॉक के चेहरे के करीब जाकर गिरी। डिकॉक अपने आपको बचाने के लिये घूमे लेकिन गेंद सीधा बल्ले पर लगकर छक्के के लिये चली गई। अंपायर ने इसे हाइट का नो बॉल करार दिया और नॉर्खिया को चेतावनी दे डाली। नॉर्खिया ने इसके बाद बची हुई 5 गेंदों में 7 रन दिये और ओवर में 14 रन लुटा दिये।

16वें ओवर में नॉर्खिया से छीन ली गई गेंदबाजी

16वें ओवर में नॉर्खिया से छीन ली गई गेंदबाजी

पंत ने 16वें ओवर में नॉर्खिया पर फिर से भरोसा जताते हुए गेंदबाजी थमाई। नॉर्खिया ने पहली दो गेंदों पर ठीक शुरुआत करते हुए सिर्फ एक ही रन दिया लेकिन तीसरी गेंद एक बार फिर से सीधे मुंह के करीब फेंक दी। इस बार दीपक हुड्डा उनका सामना कर रहे थे, जिन्होंने खुद को बचाते हुए बल्ला लगाया और कैच थमा बैठे। सरफराज ने कैच पकड़ा लेकिन अंपायर ने इसे हाइट की दूसरी नो बॉल करार दी और नॉर्खिया पर बचे हुए मैच में गेंदबाजी करने से रोक लगा दी।

इस वजह से नहीं कर सके गेंदबाजी

इस वजह से नहीं कर सके गेंदबाजी

गौरतलब है कि क्रिकेट के नियम के अनुसार अगर कोई गेंदबाज एक मैच के अंदर दो बार हाइट की नो बॉल फेंकने का काम करता है तो वो बचे हुए मैच में गेंदबाजी नहीं कर सकता है। इसी नियम की वजह से एनरिच नॉर्खिया पर बैन लगा दिया गया है। वहीं अगर वह गेंदबाज लगातार दो मैचों में यह काम करता है तो उस पर एक मैच में गेंदबाजी का बैन लग जाता है।

Comments
English summary
LSG vs DC Match 15 Why Umpire banned Anritche nortje to bowl during match against lucknow know reasons
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X