क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए काैन है 'हिमाचली छोरी' रेणुका, महिला वर्ल्ड कप में मचाएगी धमाल

Google Oneindia News

शिमला। न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। 15 सदस्यीय टीम में मिताली राज को कप्तान कौर हरमनप्रीत कौर को उपकप्तान बनाया गया है। साथ ही ऋचा घोष और तानिया भाटिया को बताैर विकेटकीपर के रूप में चुना गया। इसके अलावा टीम में 'हिमाचली छोरी' रेणुका सिंह ठाकुर भी महिला वर्ल्ड कप में धमाल मचाती नजर आएगी।

रोहडू के पारसा गांव से है रेणुका

रोहडू के पारसा गांव से है रेणुका

रेणुका शिमला जिले की रहने वाली हैं। उनका जन्म 1996 में जिले के रोहडू के पारसा गांव में हुआ। रेणुका को ना सिर्फ महिला विश्व कप के लिए चुना गया बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। रेणुका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का माैका पाया था। उन्हें तीन मैच खेलने को मिले, लेकिन वह सिर्फ 1 विकेट ले सकीं थी। वो खास कमाल तो नहीं कर पाई थी, लेकिन अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था।

पिता था कांबली का बड़ा फैन

पिता था कांबली का बड़ा फैन

उनके पिता हालांकि इस दुनिया में नहीं हैं जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली के बहुत बड़े फैन थे। इसी वजह से रेणुका के भाई का विनोद नाम रखा था। रेणुका जब तीन साल की थी, तो उनके पिता का देहांत हो गया था, जिनका नाम केहर सिंह था। उनका सपना था कि उनकी बेटी क्रिकेटर बने, लेकिन जब बेटी ने उनका सपना पूरा किया तो वह उनके बीच नहीं रहे। इसी वजह से रेणुका के भाई का विनोद नाम रखा था। पिता के गुजर जाने के बाद जब घर के हालात मुश्किल में पड़े तो उनकी मैं ने नाैकरी की और उन्होंने ही बच्चों का पालन पोषण किया। रेणुका इस समय बंगलूर में हैं।

तेज गेंदबाज हैं रेणुका

तेज गेंदबाज हैं रेणुका

रेणुका एक तेज गेंदबाज हैं और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कोच पवन सेन से उन्होंने ट्रेनिंग ली है। उन्होंने रोहड़ू में स्थानीय स्तर पर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया और फिर एचपीसीए की धर्मशाला अकेडमी में गईं। साल 2019 में रेणुका ने बीसीसीआई महिला वन डे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए थे, जिसके चलते उन्हें तब भारतीय महिला टीम-ए के लिए चुन लिया गया था। गाैर हो कि रेणुका से पहले दो हिमाचल की दो छोरियां भारतीय टीम में खेल चुकी हैं। शिमला के ही सुन्नी की रहने वाली सुषमा वर्मा भी बताैर विकेटकीपर भारतीय महिला टीम में खेल चुकी हैं। इसके अलावा हरलीन देओल हिमाचल रणजी टीम से खेलने के बाद इंडियन टीम का हिस्सा रही हैं, लेकिन वह चंडीगढ़ के मोहाली से हैं।

गाैर हो कि महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मैच 6 मार्च 2022 को पाकिस्तान से होने जा रहा है। फिर न्यूजीलैंड (10 मार्च), वेस्टइंडीज (12 मार्च), इंग्लैंड (16 मार्च), ऑस्ट्रेलिया (19 मार्च), बांग्लादेश (22 मार्च) और साउथ अफ्रीका (27 मार्च) से मैच होगा। लेकिन वर्ल्ड कप के शुरू होने ससे पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलेगी, जो 11 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगी। साथ ही एक टी20 मैच भी होगा, जिसमें भी रेणुका को जगह दी गई है।

महिला वर्ल्ड कप 2022 और न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI के लिए भारतीय स्क्वॉड-
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झुलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव।
स्टैंडबाय प्लेयर्स: सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट और सिमरन दिल बहादुर

यह भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक ने बताया वो कारण, जिसके चलते मैच हार गया भारत

Comments
English summary
Know who is Renuka singh thakur, got a place in Womens World Cup tournament
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X