क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कितनी संपत्ति के मालिक थे एंड्रयू साइमंड्स, IPL नीलामी में रचा था इतिहास

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार (14 मई) रात को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। इस साल के मार्च महीने पहले ही दो ऑस्ट्रेलियाई महान, शेन वार्न और रॉड मार्श के निधन ने सबको सदमें में रखा था और अब साइमंड्स के चले जाने से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।। हालाकि, साइमंड्स उन तेजतर्रार क्रिकेटरों में से एक थे जिन्हें दुनिया ने कभी देखा था। साइमंड्स अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों क्लो और बिली को छोड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें- VIDEO : जब नंगा होकर क्रीज पर आया दर्शक, फिर एंड्रयू साइमंड्स ने यूं सिखाया सबक

इतने करोड़ के थे मालिक

इतने करोड़ के थे मालिक

1998 में अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से दाएं हाथ के बल्लेबाज साइमंड्स ने मध्यक्रम में एक बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी से भी कई बार मैच बदले। साइमंड्स की कमाई का साधन सिर्फ क्रिकेट रहा है। इस 38 करोड़ रूपए के मालिक थे। उन्होंने यह कमाई क्रिकेट मैचों व विज्ञापन के जरिए की। साथ ही उन्होंने कमेंट्री करते हुए भी पैसा कमाया। साथ ही साइमंड्स बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट टीम के मेंटोर भी थे। साइमंड्स महीने में 40 हजार डॉलर की कमाई किया करते थे। वहीं सालाना की उनकी इनकम 5 लाख डॉलर थी।

IPL नीलामी में रचा था इतिहास

IPL नीलामी में रचा था इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में एंड्रयू साइमंड्स सबसे हॉट पिक्स में से एक थे और डेक्कन चार्जर्स ने उन्हें 1.35 मिलियन अमरीकी डालर में खरीदा था। वह नीलामी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने और पहले विदेशी खिलाड़ी बने थे। उन्होंने पहले सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए एक शानदार शतक बनाया। वह 2011 के सीज़ में मुंबई इंडियंस के लिए खेले और पूरे आईपीएल करियर में 39 मैचों में 36.07 के औसत और 129.87 के स्ट्राइक रेट से 974 रन बनाए।

इसलिए जाने जाते थे 'राॅय; नाम से

इसलिए जाने जाते थे 'राॅय; नाम से

साइमंड्स को उनके साथी रॉय कहकर ही बुलाते थे। उन्हें यह नाम उनके ही बचपन के कोच से मिला था। उनके कोच मानते थे कि साइमंड्स पूर्व बास्केट बॉल खिलाड़ी 'लेरॉय लोगगिन्स' की तरह हैं। इस कारण सभी साइमडंस को राॅय नाम से बुलाते थे। बता दें कि लेरॉय लॉगगिन्स 1981 से 2001 तक नेशनल बास्केटबॉल लीग में खेलने वाले पूर्व अमेरिकी-ऑस्ट्रेलियाई बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं।

Comments
English summary
Know how much property was owned by Andrew Symonds
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X