क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022: बेहद सस्ते हैं ये 5 भारतीय विकेटकीपर, पर मेगा ऑक्शन में हो सकती हैं पैसों की बरसात

Google Oneindia News
IPL 2022
Photo Credit: BCCI/IPL

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की नीलामी की तैयारियां इस समय जोरों पर चल रही हैं, जिसको देखते हुए बीसीसीआई ने मंगलवार को मेगा ऑक्शन में भाग लेने वाले 590 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 370 भारतीय तो वहीं पर 220 विदेशी खिलाड़ियों ने हिस्सा लेने के लिये अपना नाम रजिस्टर कराया है। बीसीसीआई ने यह 590 खिलाड़ियों की लिस्ट उन 1214 खिलाड़ियों में से छांटी है जिन्होंने 20 जनवरी तक इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का हिस्सा बनने की अपनी इच्छा जताई थी। आईपीएल के 15वें सीजन की बात करें तो इस सीजन टूर्नामेंट पहले से बड़ा होने जा रहा है, क्योंकि इस बार टूर्नामेंट में 2011 के बाद पहली बार 10 टीमें हिस्सा लेती नजर आयेंगी। 10 टीमों के हिस्सा लेने से न सिर्फ इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ेगी बल्कि इसमें आयोजित होने वाले मैचों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

और पढ़ें: IPL 2022 की नीलामी में इन 5 भारतीय दिग्गजों का बिकना है मुश्किल, करोड़ों में हैं बेस प्राइस

इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने नीलामी से सभी पुरानी टीमों को अधिकतम 4 खिलाड़ी तो वहीं पर दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ को अधिकतम 3 खिलाड़ी रिटेन करने की इजाजत दी थी। रिटेन किये गये खिलाड़ियों की बात करें तो अभी तक सिर्फ 3 ही विकेटकीपर बल्लेबाज (एमएस धोनी, ऋषभ पंत और संजू सैमसन) को ही मौका दिया गया है। ऐसे में अभी 7 टीमें ऐसी हैं जिनके पास अपना मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है तो वहीं पर बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में करीब 10 और खिलाड़ियों पर टीमों की नजर रहेंगी। ऐसे में हम आपको उन 5 भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने नीलामी में अपना बेस प्राइस काफी सस्ता रखा है लेकिन ऑक्शन में उन पर पैसों की बरसात हो सकती है।

और पढ़ें: IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं यह 5 विदेशी प्लेयर, 2 करोड़ का है बेस प्राइस

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen)

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen)

इस फेहरिस्त में पहला नाम मोहम्मद अजहरुद्दीन का है जो कि घरेलू क्रिकेट में केरला की टीम के लिये खेलते नजर आते हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन विकेटकीपिंग के साथ ही जबरदस्त बल्लेबाजी भी करते हैं जिनकी विस्फोटक बैटिंग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। मोहम्मद अजहरुद्दीन अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं कर सके हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 959 रन (एक शतक, 5 अर्धशतक), 36 लिस्ट ए मैचों में 692 रन (5 अर्धशतक) और 31 टी20 मैचों में 598 रन (एक शतक और एक अर्धशतक) बनाने का कारनामा किया है। इसके चलते मोहम्मद अजहरुद्दीन को आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने खेमे से जोड़ा, हालांकि उन्हें डेब्यू करना का मौका नहीं मिला। अजहरुद्दीन ने आईपीएल 2022 के लिये अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा है, ऐसे में उन्हें 15वें सीजन की नीलामी में बड़ी रकम के साथ टीमें खरीदती हुई नजर आ सकती हैं।

केएस भरत (K.S. Bharat)

केएस भरत (K.S. Bharat)

विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में अगला नाम श्रीकर भरत का है जो कि आंध्र की टीम के लिये खेलते नजर आते हैं। श्रीकर भरत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेमे से जुड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आईपीएल 2021 में मिला, जहां पर उन्होंने 8 मैचों की 7 पारियों में एक अर्धशतक लगाकर 191 रन बनाये। केएस भरत ने अपनी शानदार पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम के मुंह से जीत छीनने का काम किया था। केएस भरत ने 78 फर्स्ट क्लास मैचों में 4283 रन (9 शतक, 23 अर्धशतक), 56 लिस्ट ए मैचों में 1721 रन (5 शतक, 5 अर्धशतक) और 61 टी20 मैचों में 1050 रन (5 अर्धशतक) बनाने का कारनामा किया है। ऐसे में आईपीएल 2022 की नीलामी में जब फ्रैंचाइजियां केएस भरत के नाम को नीलामी में देखेंगी तो पैसों की बरसात करती नजर आ सकती है। भरत ने अपना बेस प्राइस महज 20 लाख रुपये रखा है।

एन जगदीशन (N. Jagadeesan)

एन जगदीशन (N. Jagadeesan)

इस फेहरिस्त में अगला नाम एन जगदीशन का है, जो कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 5 मैच खेल चुके हैं, हालांकि इस दौरान उन्हें सिर्फ 2 बार ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और उसमें उन्होंने 33 रन बनाये हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। घरेलू क्रिकेट की बात करें तो एन जगदीशन तमिलनाडु की ओर से खेलते हैं और 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 1174 रन (4 शतक, 4 अर्धशतक), 36 लिस्ट ए मैचों में 1260 रन (3 शतक, 6 अर्धशतक) और 43 टी20 मैचों में 906 रन (5 अर्धशतक) बना चुके हैं। जगदीशन आईपीएल में भविष्य की ओर देख रही टीमों के लिये काफी अहम साबित हो सकते हैं, जिसका मतलब है कि 20 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी पर टीमें बड़ा दांव खेल सकती हैं।

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh)

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh)

इस फेहरिस्त में अगला नाम प्रभसिमरन सिंह का है जिन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से अपना डेब्यू किया है। पंजाब किंग्स के लिये उन्होंने 5 मैचों में शिरकत की है और सिर्फ 50 रन ही बना सके हैं, हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी दमदार रहा है। लिस्ट ए क्रिकेट में प्रभसिमरन सिंह 17 मैचों की 16 पारियों में 540 रन (एक शतक और 3 अर्धशतक) बना चुके हैं तो वहीं पर टी20 क्रिकेट में 30 मैच खेलकर 822 रन (एक शतक और 5 अर्धशतक) बनाने का कारनामा किया है। प्रभसिमरन सिंह न सिर्फ शानदार विकेटकीपिंग करते हैं बल्कि विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम के रन रेट को कभी बढ़ा सकते हैं। ऐसे में 20 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी पर नीलामी के दौरान पैसों की बरसात हो सकती है।

आदित्य तरे (Aditya Tare)

आदित्य तरे (Aditya Tare)

इस लिस्ट में आखिरी नाम विकेटीकपर बल्लेबाज आदित्य तरे का है जो कि आईपीएल में अब तक 3 टीमों के लिये खेल चुके हैं। आदित्य तरे सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हुए 35 मैचों में शिरकत की है और 339 रन (1 अर्धशतक) बनाये हैं। घरेलू क्रिकेट में आदित्य तरे मुंबई की ओर से खेलते नजर आते हैं जिन्होंने 76 फर्स्ट क्लास मैचों में 4363 रन (9 शतक, 25 अर्धशतक), 73 लिस्ट ए मैच (1841 रन) और 110 टी20 मैचों में 2177 रन (10 अर्धशतक) बनाने का काम किया है। ऐसे में नीलामी के दौरान आदित्य तरे पर भी कई टीमें दांव लगाती हुई नजर आ सकती हैं।

Comments
English summary
IPL 2022 Mega Auction 5 young Indian Wicketkeeper batsman Who have lowest base price but can Earn huge
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X