क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं यह 5 विदेशी प्लेयर, 2 करोड़ का है बेस प्राइस

Google Oneindia News
IPL 2022

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मशहूर टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल के 15वें सीजन की तैयारियां इस समय जोरों पर चल रही हैं, जिसको देखते हुए मंगलवार को बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। बीसीसीआई की ओर से जारी की इस लिस्ट में 590 खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जिसमें से 228 खिलाड़ी किसी न किसी प्रारूप में अपने देश के लिये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं तो वहीं पर 355 अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। इस लिस्ट में 7 एसोसिएट नेशन के खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है, जिसमें नामिबिया के 3, स्कॉटलैंड के 2, नेपाल और अमेरिका से 1-1 खिलाड़ी को जगह दी गई है। नीलामी में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई (47) खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है तो वहीं पर वेस्टइंडीज (34), साउथ अफ्रीका (33) दूसरे-तीसरे पायदान पर काबिज है।

और पढ़ें: IPL 2022: पिछले सीजन की नीलामी में कमाये थे 15 करोड़, अब मेगा ऑक्शन के पहले दौर से हुए गायब

इस फेहरिस्त में इंग्लैंड (24), न्यूजीलैंड (24), श्रीलंका (23), अफगानिस्तान (17), आयरलैंड (5), बांग्लादेश (5) का नाम भी शामिल हैं। इस दौरान 48 खिलाड़ियों ने अपना नाम 2 करोड़ के बेस प्राइस में रजिस्टर कराया है, जिसमें से 31 विदेशी प्लेयर शामिल हैं। आईपीएल की नीलामी के दौरान कई बार ऐसा देखा गया है कि बहुत सारे खिलाड़ी जिन्होंने अपना नाम उस बेस प्राइस में रखा है वह अनसोल्ड होकर वापस लौटते हैं। आज हम 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले ऐसी ही उन 5 विदेशी खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड जा सकते हैं।

और पढ़ें: U19 WC 2022: सिर्फ 15 रन से फाइनल में पहुंचने से चूका अफगानिस्तान, 24 साल बाद इंग्लैंड ने बनायी जगह

शाकिब महमूद (Saqib mahmood)

शाकिब महमूद (Saqib mahmood)

इस फेहरिस्त में पहला नाम इंग्लैंड के तेज गेंदबाज शाकिब महमूद का है, जो कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के लिये डेब्यू कर चुके हैं और सीमित ओवर्स प्रारूप में काफी अहम रोल अदा कर रहे हैं। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम में शाकिब महमूद ने पिछले साल पाकिस्तान की टीम को अपने घर पर क्लीन स्वीप करने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके बाद वो इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की नीलामी में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। 25 साल के इस दांये हाथ के गेंदबाज ने इंग्लैंड के लिये अब तक 7 वनडे और 9 टी20 मैचों में शिरकत की है और पहली बार आईपीएल की नीलामी का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस युवा गेंदबाज में प्रतिभा की कमी नहीं लेकिन 2 करोड़ की बेस प्राइस में इन्हें किसी टीम की ओर से खरीदा जाना काफी मुश्किल है। हालांकि अनसोल्ड रहने के बाद अगर यह खिलाड़ी अपना नाम निचली बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों के साथ रखता है तो यह उम्मीद की जा सकती है कि उसे किसी एक टीम की तरफ से खेमे में शामिल कर लिया जाये।

मर्चेंट डि लांगे (Marchant De Lange)

मर्चेंट डि लांगे (Marchant De Lange)

इस फेहरिस्त में दूसरा नाम साउथ अफ्रीका के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज मर्चेंट डि लांगे का है जो कि साउथ अफ्रीका के लिये 2 टेस्ट, 4 वनडे और 6 टी20 मैच खेल चुके हैं। डिलांगे दायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इस दौरान डिलांगे को सिर्फ 5 बार ही आईपीएल मैचों में खेलने का मौका मिला है। डिलांगे की तेज गेंदबाजी उन्हें किसी भी टीम के लिये बहुमूल्य हथियार बना सकती है लेकिन 2 करोड़ की बेस प्राइस में उनका किसी भी टीम के साथ जुड़ पाना मुश्किल नजर आता है।

मुजीब जादरान (Mujeeb Zadran)

मुजीब जादरान (Mujeeb Zadran)

अफगानिस्तान के मुजीब जादरान का नाम भी इसी फेहरिस्त में आता है जिन्होंने 2 करोड़ की बेस प्राइस में अपना नाम नीलामी के लिये रजिस्टर कराया है। 21 साल के इस दांये हाथ के युवा ऑफ स्पिनर ने बहुत ही कम समय में काफी नाम कमाया है और अपने देश के लिये एक टेस्ट, 43 वनडे और 22 टी20 मैचों में शिरकत की है। इस दौरान जादरान ने किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हुए 19 आईपीएल मैचों में भी हिस्सा लिया है। उल्लेखनीय है कि मुजीब जादरान को पंजाब किंग्स ने 2018 में 4 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था, लेकिन इस दौरान वो ज्यादा कामयाब नहीं नजर आये हैं। ऐसे में मुजीब जादरान को किसी न किसी टीम में चुना लगभग तय माना जा सकता है, लेकिन 2 करोड़ का बेस प्राइस होने की वजह से उनका इस कैटेगरी में अनसोल्ड रहना भी तय है।

इमरान ताहिर (Imran Tahir)

इमरान ताहिर (Imran Tahir)

साउथ अफ्रीका के दिग्गज लेग स्पिनर इमरान ताहिर 43 साल के हो गये हैं लेकिन उनमें मैदान पर खेलने की ललक कम नहीं हुई है। हाल ही में इस खिलाड़ी लेजेंडस लीग क्रिकेट में धमाल मचाया था और अब पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा बने हुए हैं। इमरान ताहिर ने अपने करियर में 20 टेस्ट, 107 वनडे, 38 टी20 और 59 आईपीएल मैचों में शिरकत की है और काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह दिल्ली डेयरडेविल्स, राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस और सीएसके की ओर से खेल चुके हैं। ताहिर 2018 से चेन्नई की टीम के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि उम्र के चलते बाकी किसी टीम ने उनमें रूचि नहीं दिखायी, इतना ही नहीं पिछले 2 सीजन में उन्हें मुश्किल से 2 मैच खेलने का मौका मिला है, ऐसे में 2022 के ऑक्शन में उनका बिक पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। बेस प्राइस के अलावा ताहिर के न बिकने का सबसे बड़ा कारण उनकी उम्र है। गौरतलब है कि मेगा ऑक्शन में टीमें खिलाड़ियों को चुनते हुए कम से कम 3 साल का भविष्य देख रही हैं, ऐसे में ताहिर के आईपीएल करियर में बहुत ज्यादा एक ही सीजन का खेल रह गया है।

एश्टन एगर (Ashton Agar)

एश्टन एगर (Ashton Agar)

2 करोड़ की बेस प्राइस में मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड जा सकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आखिरी नाम ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट ऑर्म स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी एश्टन एगर का है, जिन्होंने कंगारू टीम के लिये 4 टेस्ट, 15 वनडे और 40 टी20 मैचों में शिरकत की है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए इस 28 वर्षीय ऑलराउंडर ने अपनी प्रतिभा से काफी प्रभावित किया है लेकिन विदेशी खिलाड़ियों की सीमित संख्या होने की वजह से टीमें इस प्लेयर पर दांव लगाने से कतरा सकती हैं, खासतौर से तब जब उन्होंने बेस प्राइस ही 2 करोड़ रखा है।

Comments
English summary
IPL 2022 Auction 5 Foreign Players with base price of 2 cr who can remain unsold during Mega Auction
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X