क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DC vs GT: आखिरी ओवर्स में ताश के पत्तों की तरह बिखरी दिल्ली, फर्ग्यूसन के दम पर जीता गुजरात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 10वां मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेला गया, जहां पर गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने तेज गेंदबाजों के दम पर इस सीजन की लगातार दूसरी जीत हासिल की, जबकि रनों का बचाव करते हुए जीत हासिल करने वाली दूसरी टीम बन गई है। इस सीजन खेले गये मैचों में सिर्फ राजस्थान की टीम ने ही इससे पहले लगातार दो मैचों में रनों का बचाव करते हुए जीत हासिल की थी और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के साथ ही गुजरात की टीम भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गई है।

IPL 2022
Photo Credit: BCCI/IPL

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गुजरात की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया। दिल्ली की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए 44 रन पर गुजरात के 2 विकेट चटका दिये, लेकिन शुबमन गिल (84), हार्दिक पांड्या (31) और डेविड मिलर (20) की पारियों के दम पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में दिल्ली की टीम स्कोर से 14 रन पीछे रह गई।

और पढ़ें: IPL 2022 में पहला शतक जड़ने के बावजूद बटलर ने क्यों नहीं मनाया जश्न, जीत के बाद बताई वजह

ताश के पत्तों की तरह बिखरी दिल्ली

ताश के पत्तों की तरह बिखरी दिल्ली

इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने अंकतालिका में 4 अंक हासिल कर लिये हैं और तीसरे पायदान पर जगह बना ली है। गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी के सामने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने खराब शुरुआत करते हुए पावरप्ले में ही 3 विकेट खो दिये थे, जिसके बाद कप्तान ऋषभ पंत (43) और ललित यादव (25) के दम पर वापसी की, लेकिन 15वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन ने एक बार फिर से एक ओवर में दो विकेट लेकर अपनी टीम की वापसी करा दी और यहां से दिल्ली की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

फर्ग्यूसन ने लगाया विकेटों का चौका

फर्ग्यूसन ने लगाया विकेटों का चौका

फर्ग्यूसन ने अपने आईपीएल करियर का सबसे बेस्ट स्पेल फेंकने का कारनामा किया और 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। इस दौरान उन्होंने अपने पहले और तीसरे ओवर में दो-दो विकेट चटकाये। फर्ग्यूसन ने अपनी पारी के दौरान पृथ्वी शॉ, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल का अहम विकेट हासिल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करने का काम किया।

35 रन में दिल्ली ने खोये 5 विकेट

35 रन में दिल्ली ने खोये 5 विकेट

फर्ग्यूसन के अलावा राशिद खान ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर का विकेट चटकाया तो वहीं पर मोहम्मद शमी ने एक ओवर में दो विकेट लेकर दिल्ली की टीम को मैच से पूरी तरह से बाहर कर दिया। मोहम्मद शमी ने रॉवमेन पॉवेल (20) को एलबीडब्लयू कर दिल्ली कैपिटल्स की आखिरी उम्मीद को भी खत्म कर दिया तो वहीं पर अगली ही गेंद पर खलील अहमद भी वापस पवेलियन लौट गये। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आखिरी के 6 ओवर में सिर्फ 35 रन बनाये और 5 विकेट खो दिये जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम 14 रनों से हार गयी।

Comments
English summary
IPL 2022 GT vs DC Lockie ferguson 4 Wicket haul led another win for Gujarat Titans as delhi capitals lost
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X