क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022 में पहला शतक जड़ने के बावजूद बटलर ने क्यों नहीं मनाया जश्न, जीत के बाद बताई वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज हो चुका है, जिसके 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लगातार अपने दूसरे मैच में रनों को डिफेंड करने का कारनामा किया और डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ 29 रनों से जीत हासिल की। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की शतकीय पारी के दम पर 8 विकेट खोकर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। बटलर ने अपनी इस पारी के दौरान 68 गेंदों का सामना कर 11 चौके और 6 छक्के लगाये।

IPL 2022
Photo Credit: BCCI/IPL

इस शतक के साथ ही जोस बटलर आईपीएल के इतिहास में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं। बटलर ने पिछले साल हैदराबाद के खिलाफ 64 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली थी और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ बेन स्टोक्स ने किया था।

और पढ़ें: GT vs DC: शुबमन गिल ने खेली IPL की अपनी सबसे बड़ी पारी, गुजरात ने दिया चुनौती भरा टारगेट

मुझे यकीन नहीं था कि हम इतना स्कोर डिफेंड कर पायेंगे

मुझे यकीन नहीं था कि हम इतना स्कोर डिफेंड कर पायेंगे

मैच के बाद जब बटलर से शतक को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि टीम के लिये जब भी कभी आप योगदान करने में कामयाब होते हैं तो खुशी होती है और मुझे भी खुशी है लेकिन मुझे कुल स्कोर को लेकर थोड़ा डाउट हो रहा था क्योंकि हमने टूर्नामेंट में 200 से ज्यादा के लक्ष्य को आसानी से चेज होते हुए देखा है।

उन्होंने कहा,'यह काफी अच्छा एहसास है और योगदान देकर अच्छा महसूस हो रहा है। थोड़ी सी घबराहट थी क्योंकि यकीन नहीं था कि इतना स्कोर काफी होगा या नहीं।'

बुमराह हैं दुनिया के बेस्ट बॉलर

बुमराह हैं दुनिया के बेस्ट बॉलर

जोस बटलर ने इस दौरान बुमराह की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की जिन्होंने 19वें ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट चटकाये और राजस्थान की टीम को 200 के पार जाने से रोका।

उन्होंने कहा,'मुंबई की टीम मेरे खिलाफ हमेशा बुमराह के साथ अटैक करती है और वो दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक है, तो यह उनकी मेहनत है। मैंने सोचा था कि उस ओवर में शॉर्ट लेग साइड की बाउंड्री छोटी थी और पारी को तेजी से बढ़ाने के लिये यह सही समय है। हालांकि उन्होंने जबरदस्त तरीके से वापसी की और वो हमेशा ही वापसी करते हैं। बुमराह पारी के अंत में अच्छी गेंदबाजी करने वाले दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं। टिमिल मिल्स के पास भी अच्छी काबिलियत है। सही मायनों में हम मैच में कभी दूर नहीं हुए, हेटमायर ने बहुत अच्छी पारी खेली और खुलकर शॉट लगाये। हमें पूरे समय लगा कि बस हम उड़ान भरने वाले हैं लेकिन पारी के दौरान ऐसा हो नहीं सका।'

इस वजह से नहीं मनाया जश्न

इस वजह से नहीं मनाया जश्न

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह के ओवर में जोस बटलर ने एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया हालांकि एलबीडब्लयू की बड़ी अपील ने ड्रामा क्रिएट कर दिया। अंपायर ने नॉट आउट दिया लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस लेने का फैसला किया जो कि राजस्थान के पक्ष में गई। ऐसे में शतक लगाने के बाद बटलर जश्न मनाते हुए नजर नहीं आये।

इसको लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा,'मुझे लगा कि मैं जानता था लेकिन आप पूरी तरह से श्योर नहीं हो सकते हैं। मैं आखिर में थोड़ा सा परेशान हो गया था लेकिन फिर मैंने अच्छा महसूस किया। मैं थोड़ा धीरे हो गया था और उस तरह से बॉल को नहीं मार पा रहा था जैसा मैं चाहता था, तो हम कुछ रन और बना सकते थे लेकिन हम वो नहीं कर पाये। इसी वजह से मैं जश्न नहीं मना सका था। हालांंकि कोई मैच के शुरू में हमे कहता कि आपके खाते में 194 रन देते हैं तो हम खुशी से ले लेते।'

Comments
English summary
IPL 2022 MI vs RR Jos Buttler reveals why he didn't celebrated after smashing first century of season
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X