क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022: दिल्ली की दमदार बॉलिंग से पस्त हुए पंजाब किंग्स, 115 रनों पर हुए ढेर

Google Oneindia News

मुंबई, 20 अप्रैल: आईपीएल के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और यह फैसला बहुत सही साबित हुआ क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम को 20 ओवर में 115 रनों पर ही समेट दिया।

DC vs PBKS

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पंजाब की शुरुआत बहुत अच्छी रही जब शिखर धवन और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए लेकिन धवन 9 रन बनाकर ललित यादव के शिकार हुए और उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ वह पारी के धराशाई होने के बाद ही समाप्त हुआ।

DC vs PBKS

यह भी पढ़ें- अब इंडियन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन IPL के जादू से प्रभावित नहीं होता, क्या है वजह?

अगला विकेट 35 रनों के स्कोर पर मयंक अग्रवाल का गिरा जो मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर बोल्ड हो गए। पिछले मैच में नहीं खेलने वाले मयंक इस मैच में चोट से रिकवर होने के बाद वापसी कर रहे थे और उन्होंने 15 गेंदों पर चार चौके लगाकर 24 रनों की बढ़िया पारी खेली। इसके बाद 2 ओवरसीज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन भी कुछ खास नहीं कर सके। जॉनी बेयरस्टो को 9 रनों के स्कोर पर खलील अहमद ने चलता किया तो वही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे लिविंगस्टोन अक्षर पटेल की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट हो गए।

हालांकि पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेश शर्मा ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का नजारा पेश किया और 23 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। उनका विकेट भी अक्षर ने लिया। दूसरी ओर महंगे बिके खिलाड़ी शाहरुख खान एक बार फिर से खुद को साबित नहीं कर पाए और मात्र 20 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए।

शाहरुख खान की लगातार असफलता पंजाब किंग्स के लिए किसी हैरानी से कम नहीं होनी चाहिए क्योंकि ऐसी कोई वजह नहीं दिखती जो शाहरुख खान परफॉर्म ना करें लेकिन उनका दोयम दर्जे का प्रदर्शन पंजाब किंग्स की टीम के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है। शाहरुख को खलील अहमद ने चलता किया।

दूसरी ओर कैगिसो रबाडा और नाथन इल्स को कुलदीप यादव ने जल्दी-जल्दी चलता करके पंजाब की कमर तोड़ दी।

बॉलिंग की बात करें तो स्पिनरों ने जबरदस्त गेंदबाजी की जहां अक्षर पटेल ने चार ओवर में केवल 10 रन देकर दो विकेट लिए तो वही कुलदीप यादव ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

खलील अहमद एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करने वाले बॉलर साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। ललित यादव ने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए।

Comments
English summary
IPL 2022: DC bowlers dominate as Punjab Kings all out for 115 runs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X