क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

121 महीने और 9 दिन के बाद पूरी हुई इस खिलाड़ी की मुराद, पहली बार जीता IPL

कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा, जिसके प्रदर्शन से हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, हम बात मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) की कर रहें हैं।

Google Oneindia News
David Miller

स्पोर्ट्स डेस्क, 30 मई: गुजरात टाइटन्स ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 रही हार्दिक पांड्या की टीम ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया। टीम की जीत में मैच दर मैच नए-नए नायक सामने निकलकर आए। कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा, जिसके प्रदर्शन से हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, हम बात मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) की कर रहें हैं। मिलर ने आईपीएल 2022 में कमाल का खेल दिखाया।

ये भी पढ़ें: IPL 2022: गुजरात की जीत के बाद हार्दिक को गले लगाकर इमोशनल हुई नताशा, वीडियो वायरलये भी पढ़ें: IPL 2022: गुजरात की जीत के बाद हार्दिक को गले लगाकर इमोशनल हुई नताशा, वीडियो वायरल

Recommended Video

IPL 2022 Final: Gujarat Titans made multiple records by lifting IPL Title | Oneindia Sports
69 की औसत से बनाए 400 से ज्यादा रन

69 की औसत से बनाए 400 से ज्यादा रन

पूरे टूर्नामेंट में किलर-मिलर के बल्ले का धमाका देखने को मिला। 16 मैचों में टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी ने 68.71 की औसत और 142.73 के स्ट्राइक रेट से कुल 481 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले। टूर्नामेंट में वह गुजरात के लिए बेहतरीन मैच फिनिशर बनकर सामने आए। फाइनल में भी मिलर 19 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। क्वालिफायर-1 में भी उन्होंने राजस्थान के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए केवल 38 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए थे। इससे पहले लीग स्टेज में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने 170 रन का टारगेट का पीछा करते हुए नाबाद 94 रन बनाए थे।

3691 दिन बाद पहला आईपीएल जीते मिलर

3691 दिन बाद पहला आईपीएल जीते मिलर

डेविड मिलर ने 20 अप्रैल 2012 में किंग्स XI पंजाब की ओर से खेलते हुए आईपीएल में अपना पहला मैच खेला था। 2012 से लेकर 2021 तक वह लगातार इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे, लेकिन कभी ट्रॉफी नहीं जीत सके। 2014 में पंजाब की ओर से उन्होंने टूर्नामेंट का फाइनल जरूर खेला था, लेकिन खिताब नहीं जीत पाए थे। आखिर 3691 दिन (121 महीने और 9 दिन) का इंतजार खत्म हुआ और मिलर अपना पहला आईपीएल जीतने में सफल रहे।

अनसोल्ड रहे थे मिलर

अनसोल्ड रहे थे मिलर

15वें सीजन के शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन में डेविड मिलर अनसोल्ड रहने वाले सबसे पहले खिलाड़ी थे। हालांकि, बाद में टाइटन्स ने 1 करोड़ के बेस प्राइस वाले मिलर को 3 करोड़ रुपए में खरीदा था। पिछले साल तक वह राजस्थान रॉयल्स के खेमे से जुड़े हुए थे। रॉयल्स के लिए वह 2020 और 2021 के सीजन में खेले, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन न कर सके। इससे पहले 2012 से 2019 तक वह पंजाब की टीम का हिस्सा थे।

मिलर का सबसे सफल आईपीएल

मिलर का सबसे सफल आईपीएल

इस सीजन मिलर ने 487 रन बनाए। उनके आईपीएल करियर का ये सबसे बढ़िया आईपीएल साल रहा। इससे पहले 2013 के सीजन में उन्होंने 418 और 2014 के सीजन में 446 रन बनाए थे। आईपीएल के 105 मैचों में डेविड 36 की औसत से कुल 2455 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 12 अर्धशतक देखने को मिले।

Comments
English summary
Ipl 2022 david miller match winning performance for Gujarat titans
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X