क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Watch Video: थर्ड अंपायर के विवादित फैसले से भड़के कोहली-अश्विन, स्टंप माइक पर जाकर सुनाई खरी खोटी

Google Oneindia News

IND vs SA
Photo Credit: Twitter

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन के मैदान पर खेला जा रहा है, जिसके तीसरे दिन फैन्स को खिलाड़ी के उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन के बाद काफी ड्रामा भी देखने को मिला। भारतीय टीम ने मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत के नाबाद 100 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिये 212 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसके बाद भारत को जीत के लिये जल्दी-जल्दी विकेट की दरकार थी। भारतीय टीम के लिये मोहम्मद शमी ने पारी के 8वें ओवर में एडेन मार्करम को केएल राहुल के हाथों स्लिप पर कैच कराकर पहली सफलता दिलाई, जिसके बाद कप्तान डीन एल्गर (30) और कीगन पीटरसन (48) ने पारी को अपने हाथ में लिया और अपनी टीम को जीत की ओर लेकर चल दिये।

और पढ़ें: IND vs SA: फिर भारत की ऐतिहासिक जीत के दुश्मन बने एल्गर-पीटरसन, साउथ अफ्रीका को 111 रन की दरकार

दोनों खिलाड़ियों ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 50 रन का स्कोर पार कर लिया और जब लगा कि भारत के लिये इस साझेदारी को तोड़ना मुश्किल होगा तो कप्तान विराट कोहली ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गेंद थमाई। 21वें ओवर की चौथी गेंद पर अश्विन ने बॉल फेंकी जिस पर कप्तान डीन एल्गर विकेट के सामने पूरी तरह से फंस गये और मैदानी अंपायर ने एलबीडब्लयू करार दिया, हालांकि एल्गर ने थर्ड अंपायर के पास जाने का फैसला किया।

और पढ़ें: IND vs SA: आखिर क्यों सिर्फ घर के शेर हैं मयंक अग्रवाल, साउथ अफ्रीका में रहाणे से भी खराब रहा प्रदर्शन

DRS देखकर मैदानी अंपायर भी हुए हैरान

उल्लेखनीय है कि रिप्ले में देखने पर गेंद विकेट के बीचों-बीच पिच हुई और विकेट के सामने पैड्स पर भी लगी। गेंद की ज्यादा ऊंचाई भी नहीं थी जिसे देखकर साफ लग रहा था कि डीन एल्गर बिल्कुल आउट हैं, हालांकि जब बॉल ट्रैकिंग सामने आया तो उसने सभी को हैरान कर दिया। बॉल ट्रैकिंग में अश्विन की यह गेंद थर्ड स्टंप के ऊपर से विकेट को मिस करती हुई नजर आ रही थी, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलने का आदेश दिया। बॉल ट्रैकिंग में जिस तरह से गेंद विकेट को छोड़कर जाती नजर आयी उसे देखकर मरैस इरेसमस भी हैरानी से भरे नजर आये और कहा कि यह असंभव है, लेकिन जब थर्ड अंपायर ने उन्हें फैसला बदलने को कहा तो उन्हें डीन एल्गर को नॉट आउट देना पड़ा।

पूरा देश 11 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा है

थर्ड अंपायर के इस विवादित निर्णय और टेक्निकल ग्लिच को देखकर कप्तान विराट कोहली समेत पूरी भारतीय टीम आग बबूला हो उठी और अपने आप को रोक नहीं सकी। जहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रविचंद्रन अश्विन साफ-साफ कहते सुनाई दे रहे हैं कि जीत के लिये आपको इससे बेहतर तरीके अपनाने चाहिये थे। वहीं उपकप्तान केएल राहुल कहते नजर आ रहे हैं कि पूरा देश सिर्फ 11 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा है।

जहां अंपायर के डिसीजन के तुरंत बाद अश्विन और राहुल अपना गुस्सा निकालते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं पर ओवर समाप्त होने के बाद कप्तान कोहली स्टंप माइक के पास पहुंचकर कैमरा टीम को खरी खोटी सुनाते नजर आये। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली सुपरस्पोर्ट को एक मजाक बताते नजर आ रहे हैं।

स्टंप माइक के पास जाकर कैमरा टीम पर भड़के कोहली

इस वीडियो में कोहली साफ-साफ कहते हुए नजर आ रहे हैं कि चू*या कैमरा टीम, सुपरस्पोर्ट एक मजाक है, हर वक्त लोगों पर उंगली उठाने की कोशिश करते रहते हो, अपनी टीम की तरफ देखो वो भी गेंद को चमकाने का प्रयास कर रहे थे, सिर्फ विपक्षी टीम ही नहीं।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इस सीरीज में थर्ड अंपायर के किसी निर्णय पर विवाद हुआ हो, इससे पहले जोहान्सबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में जब केएल राहुल का कैच स्लिप पर पकड़ा गया तो थर्ड अंपायर ने सिर्फ सॉफ्ट कॉल होने की वजह से उन्हें आउट करार दिया, जबकि रिप्ले में साफ नजर आ रहा था कि उनका यह कैच सही नहीं था।

Comments
English summary
India vs South Africa Watch viral video of Viral Kohli R Ashwin Cursing third umpire After controversial DRS decision
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X