क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA: 4 साल बाद केपटाउन में लौटे तो बुमराह ने फिर झटके 5 विकेट, साउथ अफ्रीका को 210 पर समेटा

Google Oneindia News
IND vs SA
Photo Credit: BCCI/Twitter

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर भारतीय टीम ने पहली पारी के स्कोर के बाद 13 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। केपटाउन में खेले जा रहे इस फाइनल टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने उनकी अर्धशतकीय पारी के दम पर 223 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम कीगन पीटरसन (72) के अर्धशतक के बावजूद 210 पर ही सिमट गई और भारत को 13 रनों की बढ़त मिल गई है। साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर विराट सेना के पास पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका है। फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं, जहां पर भारतीय टीम ने सेंचुरियन के मैदान पर जीत के साथ शुरुआत की थी तो वहीं पर साउथ अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग में जीत हासिल कर वापसी की।

भारतीय टीम के लिये सीरीज के इस निर्णायक मैच में बढ़त दिलाने में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई जिन्होंने 4 साल पहले इसी मैदान पर अपना टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। जसप्रीत बुमराह ने 2018 में जब केपटाउन के मैदान पर डेब्यू किया था तो 42 रन देकर अपना पहला 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था और जब 4 साल बाद एक बार फिर से उन्होंने वापसी की तो ऐसा लगा कि पारी वहीं से शुरू की जहां पर छोड़ी थी।

और पढ़ें: IND vs SA: जोहान्सबर्ग में जेंसन ने लिया था पंगा, अब केपटाउन में बुमराह ने दिया करारा जवाब

जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में डीन एल्गर (3) का विकेट लेकर अपने जादुई स्पेल का आगाज किया और दूसरे दिन का आगाज होते ही एडेन मार्करम (8) को बोल्ड कर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई। यहां से केशव महाराज (25) और कीगन पीटरसन (72) ने पारी को संभालते हुए 28 रनों की साझेदारी की लेकिन उमेश यादव ने महाराज को बोल्ड मारकर टीम की वापसी करायी।

लंच के बाद उमेश यादव ने कीगन पीटरसन और रासी वैन डार दुसैं के बीच चौथे विकेट के लिये हुई 67 रनों की साझेदारी को तोड़ा और दुसैं का विकेट लेकर भारतीय टीम को चौथी सफलता दिलाई। मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में टेंबा बावुमा (28) और काइल वरनैन (0) का विकेट लेकर वापसी करायी तो वहीं चाय से पहले बुमराह ने जेंसन (7) को बोल्ड कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया। चाय से लौटने के तुरंत बाद बुमराह ने कीगन पीटरसन को पुजारा के हाथों कैच कराकर चौथा विकेट हासिल किया तो वहीं पर लुंगी एंगिडी के रूप में उन्होंने पारी का आखिरी विकेट लेकर अपनी 5 विकेट हॉल पूरा किया।

और पढ़ें: IND vs SA: केपटाउन टेस्ट में कोहली ने पूरा किया खास शतक, शमी के डबल विकेट ओवर से भारत की वापसी

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह के लिये यह उनके टेस्ट करियर का 7वां 5 विकेट हॉल है, जिसमें से केपटाउन के मैदान पर खेले गये लगातार दो मैचों में उन्होंने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 112 विकेट चटका लिये हैं जिसमें से इस मैदान पर खेली गई अब तक की 3 पारियों में 13 विकेट हासिल कर चुके हैं।

English summary
India vs South Africa Jasprit bumrah 5 Wicket haul finishes off Proteas at 209 runs gets 13 run lead
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X