क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA: सीरीज जीती पर साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, ICC ने लगाया जुर्माना

Google Oneindia News
IND vs SA
Photo Credit: ICC/Twitter

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच पार्ल के मैदान पर खेला गया, जहां पर साउथ अफ्रीका की टीम ने 31 रन से जीत हासिल करने के बाद लगातार दूसरे मैच में भी 7 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम इस दौरे पर पहले ही टेस्ट सीरीज को 2-1 से हार चुकी है, जिसके बाद अब साउथ अफ्रीका की टीम ने वनडे सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। साउथ अफ्रीका की टीम के लिये यह बेहतरीन प्रदर्शन है जिसे इस सीरीज में जीत का दावेदार नहीं माना जा रहा था लेकिन उसने हर विभाग में भारतीय टीम को बाहर कर दिया और जीत अपने नाम कर ली।

साउथ अफ्रीका की टीम अभी जीत के जश्न को मनाते हुए 24 घंटे भी पूरे नहीं कर सकी थी कि आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के चलते साउथ अफ्रीकी टीम पर जुर्माना ठोंक दिया है। आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी एंडी पॉयक्रॉफ्ट ने टेंबा बावुमा की कप्तानी वाली टीम पर निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंकने के चलते मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया है।

और पढ़ें: IND vs WI: नीलामी के बीच नहीं बदलेगा वेस्टइंडीज का शेड्यूल, BCCI ने बदला आयोजन स्थल

आईसीसी के आर्टिकल 2.22 के तहत खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ पर निर्धारित समय सीमा से कम ओवर फेंकने के चलते प्रति ओवर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। बावुमा ने मैच रेफरी की तरफ से लगाये गये आरोपों और सजा को स्वीकार कर लिया है और इसी वजह से आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है। मैदानी अंपायर मरैस एरेसमस और एड्रियन होल्डस्टॉक, थर्ड अंपायर बोंगानी जीले और फोर्थ अंपायर अल्लाहुद्दीन पेलेकर ने उन पर आरोप लगाये हैं।

इस बीच भारतीय टीम को वनडे प्रारूप में लगातार चौथी सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, जहां पर साउथ अफ्रीका की टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले वनडे मैच में रनों का बचाव करते हुए 31 रनों से जीत हासिल की है तो वहीं पर दूसरे मैच में केएल राहुल और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 7 विकेट से जीत हासिल की।

और पढ़ें: IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में क्यों नहीं उतरे इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी, क्या BCCI से डर गया है ECB

गौरतलब है कि भारतीय टीम को साल 2022 में अब तक एक भी मैच में जीत नहीं मिल सकी है और उसे अभी तक पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच में जीत की तलाश है। भारत ने सेंचुरियन में खेले गये आखिरी मैच में 113 रनों की ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, जिसके बाद उसे न तो जोहान्सबर्ग टेस्ट में और न ही केपटाउन टेस्ट में जीत मिली। इसके बाद पार्ल के मैदान पर खेले गये 2 वनडे मैचों में भी उसे हार का ही सामना करना पड़ा है। ऐसे में भारतीय टीम सीरीज के आखिरी मैच में जीत हासिल कर सम्मानजनक तरीके से दौरे का अंत करना चाहेगी।

Comments
English summary
India vs South Africa ICC fined South Africa for slow over-rate in second ODI against India in parl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X