क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘शमी टेस्ट क्रिकेट में कामयाब होते हैं, टी20 में भारत के पास उनसे बेहतर तेज गेंदबाज हैं’

एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को कोई जगह नहीं मिली।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 13 अगस्त: एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को कोई जगह नहीं मिली। शमी को टीम में ना चुनने पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने चयनकर्ताओं पर ऊपर सवालियां निशान भी खड़े किए। सभी का ऐसा मानना था कि जसप्रीत बुमराह के चोटिल हो जाने के बाद शायद शमी को टीम का हिस्सा बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी बीच रिकी पोंटिंग का एक बड़ा बयान सामने आया है। पोंटिंग का ऐसा कहना है कि भारत के पास शमी से बेहतर टी20 गेंदबाज हैं।

एशिया कप से क्यों कर दिया बाहर, सेलेक्टरों की सोच पर ईशान किशन ने दिया ये जवाबएशिया कप से क्यों कर दिया बाहर, सेलेक्टरों की सोच पर ईशान किशन ने दिया ये जवाब

पिछले साल खेला था आखिरी टी20 मैच

पिछले साल खेला था आखिरी टी20 मैच

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। इसके बाद से उनको इस फॉर्मेट के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया। वर्ल्ड कप में शमी ने 5 मैचों में 23.33 की बढ़िया औसत से कुल 6 विकेट हासिल किए थे। कई दिग्गजों का तो यह तक कहना है कि अब शायद शमी आगामी टी20 विश्व कप के लिए भी टीम के प्लान का हिस्सा नहीं है।

भारत के पास हैं बेहतर तेज गेंदबाज

भारत के पास हैं बेहतर तेज गेंदबाज

ICC रिव्यू के लेटेस्ट एपिसोड में रिकी पोंटिंग ने कहा, ''वह लंबे समय से भारत के लिए एक बहुत, बहुत अच्छा गेंदबाज रहा है। अगर आप उसकी ताकत को देखें तो वह टेस्ट क्रिकेट है जहां वह सबसे ज्यादा कामयाब होता है।''

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि शमी की तुलना में भारत के पास टी20 क्रिकेट में बेहतर तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने एशिया कप के लिए केवल 3 तेज गेंदबाज चुने हैं। इसलिए यदि टीम में संभावित रूप से चार तेज गेंदबाज चुने होते तो शायद चौथे गेंदबाज वह होते।''

वर्ल्ड कप में कैसा होगा प्लान

वर्ल्ड कप में कैसा होगा प्लान

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि वह ऑस्ट्रेलिया (आगामी टी20 वर्ल्ड कप) में चार तेज गेंदबाजों के साथ जाएंगे। वह यहां भी अधिक स्पिनर्स लाना चाहेंगे चाहे परिस्थिति उनके अनुकूल ना हो।''

एशिया कप के लिए भुवनेश्वर कुमार को तेज गेंदबाजी आक्रामण की कमान सौंपी गई है, जबकि टीम में उनके अलावा अर्शदीप सिंह और आवेश खान मौजूद हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी चौथे तेज गेंदबाज का रोल प्ले कर सकते हैं।

शमी का करियर

शमी का करियर

31 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना T20I डेब्यू किया था। पिछले 8 सालों में वह केवल 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल सके और इस दौरान 31.56 की औसत से कुल 18 विकेट चटकाए। इस साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी। 16 मैचों में अनुभवी पेसर ने कुल 20 विकेट अपने नाम किए थे।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया

एशिया कप के लिए टीम इंडिया

  • भारतीय स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
  • रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर।

Comments
English summary
India has better T20 bowlers than Mohammed Shami says Ricky Ponting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X