क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैरेबियाई धरती पर Team India ने रचा इतिहास, क्लीन स्वीप के साथ हुई रिकॉर्ड्स की बारिश

शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Team India) ने वेस्टइंडीज को आखिरी वनडे में 119 रन से हराकर इतिहास रच दिया है।

Google Oneindia News

स्पोर्ट्स डेस्क, जुलाई 28: शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Team India) ने वेस्टइंडीज को आखिरी वनडे में 119 रन से हराकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने ना सिर्फ 3-0 से वनडे सीरीज जीतकर अपने नाम की बल्कि 39 सालों में पहली बार कैरेबियाई टीम के खिलाफ एकदिवसीय फॉर्मेट में उनकी धरती पर क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड भी बना दिया। वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ने अपनी पहली वनडे सीरीज 1983 में खेली थी। चलिए डालते हैं, एक नजर तीसरे मैच में बने कुछ रिकॉर्ड्स पर...

ये भी पढ़ें- बारिश के बाद भारतीय गेंदबाज कैरेबियाई जमीं पर गरजे, वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ

विंडीज में सबसे बड़ी जीत

विंडीज में सबसे बड़ी जीत

आखिरी वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 119 रन से हराया। कैरेबियाई धरती पर टीम इंडिया की ये सबसे बड़ी वनडे जीत है। इससे पहले टीम ने 2017 में वेस्टइंडीज को 105 रन से हराया था, वो मुकाबला भी पोर्ट ऑफ स्पेन के क्विंस पार्क ओवल के मैदान पर खेला गया था। साथ ही भारतीय टीम ने विंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती। किसी एक टीम के खिलाफ किसी भी टीम ने लगातार इतनी सीरीज नहीं जीती हैं।

कोहली से आगे निकले अय्यर

कोहली से आगे निकले अय्यर

पूरी सीरीज में उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ने 53.67 की शानदार औसत से कुल 161 रन बनाए। इसके साथ ही वह भारत की ओर से अपने वनडे करियर की पहली 27 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं। वह अभी तक 1108 रन बना चुके हैं और आखिरी मैच में 44 रन बनाने के साथ उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली (1054) को पीछे छोड़े।

पहली 27 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय (वनडे)

  • 1140 - नवजोत सिंह सिद्धू
  • 1100 - शिखर धवन
  • 1108 - श्रेयस अय्यर*
  • 1054 - विराट कोहली
हिटमैन की बराबरी पर पहुंचे धवन

हिटमैन की बराबरी पर पहुंचे धवन

कप्तान शिखर धवन आखिरी मैच में भी बढ़िया लय में नजर आए और 74 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। भारत के बाहर वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर उनका ये 37वां 50+ स्कोर रहा। इसके साथ वह भारतीय टीम के फुलटाइम कैप्टन रोहित शर्मा (37) के बराबरी पर भी पहुंच गए।

बतौर ओपनर भारत के बाहर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर:

  • 71 - सचिन तेंदुलकर
  • 51 - सौरव गांगुली
  • 37 - शिखर धवन*
  • 37 - रोहित शर्मा
  • 32 - वीरेंद्र सहवाग
गब्बर के 800 चौके पूरे

गब्बर के 800 चौके पूरे

36 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 800 चौके भी पूरे कर लिए हैं। तीसरे वनडे में दो चौके लगाने के साथ ही उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की। एकदिवसीय में 800 चौके लगाने वाले वह दुनिया के 25वें और भारत के 9वें खिलाड़ी बने। साथ ही भारत की ओर से इस फॉर्मेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा चौके लगाने वह चौथे खिलाड़ी बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (1776), वीरेंद्र सहवाग (999) और सौरव गांगुली (939) का नाम आता हैं।

'तेंदुलकर में वो कीड़ा था', 1.4 मिलियन लोगों में ऐसा बल्लेबाज ढूंढकर लाओ जो गेंदबाजी भी कर सके'तेंदुलकर में वो कीड़ा था', 1.4 मिलियन लोगों में ऐसा बल्लेबाज ढूंढकर लाओ जो गेंदबाजी भी कर सके

सचिन-कोहली लिस्ट में आगे

सचिन-कोहली लिस्ट में आगे

वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी

  • सचिन तेंदुलकर : 2016
  • विराट कोहली : 1159
  • वीरेंद्र सहवाग : 1132
  • सौरव गांगुली : 1122
  • राहुल द्रविड़ : 950
  • युवराज सिंह : 908
  • रोहित शर्मा : 856
  • एमएस धोनी : 826
  • शिखर धवन : 805*
गिल भी कम नहीं

गिल भी कम नहीं

डेढ़ साल बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले युवा ओपनर शुभमन गिल आखिरी मैच में 98 के स्कोर पर नाबाद रहे। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका ये सबसे बढ़िया स्कोर रहा। वेस्टइंडीज में किसी भी भारतीय ओपनर का वनडे क्रिकेट में ये तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। सीरीज में सबसे ज्यादा 205 रन बनाने के लिए उनको मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला।

वेस्टइंडीज में भारतीय ओपनर की सबसे बड़ी पारी (वनडे)

  • 105 - राहुल द्रविड़ (2006)
  • 103 - अजिंक्य रहाणे (2017)
  • 98* - शुभमन गिल (2022)*
  • 97 - वीरेंद्र सहवाग (2006)
  • 97 - शिखर धवन (2022)

Comments
English summary
IND vs WI: 3rd ODI match records Shikhar Dhawan lead Team India creats history
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X