क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA : खत्म हुई टेस्ट सीरीज, जानिए किसने बनाए सर्वाधिक रन, किसने लिए विकेट

Google Oneindia News
IND vs SA

केपटाउन : भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। साथ ही भारत का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज सीरीज जीतने का सपना अभी भी पूरा नहीं पाया। भारत ने दूसरी पारी में 198 रन बनाने के बाद 13 रनों की बढ़त के साथ 212 रनों का आसान लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम ने आसानी से हासिल लिया। पीटरसन ने दूसरी पारी में 113 गेंदो में 82 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चाैके शामिल रहे। आइए जानें सीरीज में किस बल्लेबाज ने बनाए सर्वाधिक रन, किसने लिए विकेट-

यह भी पढ़ें- 'आप कभी युवाओं के रोल माॅडल नहीं होंगे', कोहली पर भड़के गाैतम गंभीर

सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज

सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज

इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का काम साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन ने किया। पीटरसन ने खेले 3 मैचों की 6 पारियों में 46 की एवरेज से सबसे ज्यादा 276 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन रहा। साथ ही उनके नाम सबसे ज्यादा चाैके भी रहे। पीटरसन ने 38 चाैके लगाए। लिस्ट में दूसरे नंबर पर डीन एल्गर रहे, जिन्होंने 47 की एवरेज से 235 रन बनाए। उनके नाम 2 अर्धशतक रहे। एल्गर ने 29 चाैके लगाए। केएल राहुल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 37.67 की एवरेज से 226 रन बनाए। उनके नाम एक शतक भी रहा। राहुल ने 33 चाैके भी लगाए, साथ ही एक छक्का शामिल रहा। चाैथे नंबर पर तेंबा बवुमा रहे, जिन्होंने 67 की एवरेज से 221 रन बनाए। पांचवें नंबर पर रिषभ पंत रहे, जिन्होंने 37.20 की एवरेज से एक शतक की मदद से 186 रन बनाए।

किसने लिए विकेट?

किसने लिए विकेट?

वहीं सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का जिक्र करें तो वह हैं, तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा। रबाडा ने 6 पारियों में 20 विकेट चटकाए। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 715 गेंदें फेंकी, जिसमें 381 रन दिए। रबाडा ने 2 बार किसी एक पारी में 4 विकेट लेने का काम किया। दूसरे नंबर पर भी अफ्रीकी गेंदबाज रहे। मार्को जेनसन ने 19 विकेट लिए। उन्होंने 3 बार 4 किसी एक पारी में 4 विकेट लेने का काम किया। जेसन ने 103.1 ओवर गेंदबाजी करते हुए 313 रन दिए।

सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टाॅप-5 गेंदबाज-
कागिसो रबाडा- 20 विकेट
मार्को जेनसन- 19 विकेट
लुंगी नगिडी- 15 विकेट
मोहम्मद शमी- 14 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 12 विकेट

केवल दो बल्लेबाजों ने लगाए शतक

केवल दो बल्लेबाजों ने लगाए शतक

एक रोचक तथ्य यह भी रहा कि सीरीज में केवल दो बल्लेबाज ही शतक लगा सके हैं। यह दोनों बल्लेबाज भारत के रहे हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने बिना कोई शतक बनाए सीरीज पर कब्जा कर लिया। सेंचुरियन में हुए पहले मैच में केएल राहुल ने पहली पारी में 260 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 16 चाैके व 1 छक्का शामिल रहा था। इस मैच को भारत ने 113 रनो से भी जीता था। सीरीज में दूसरा शतक विकेटकीपर रिषभ पंत के बल्ले से निकलता दिखा जो केपटाउन में दूसरी पारी के दाैरान निकला। पंत ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली, लेकिन उनका यह शतक बेकार चला गया।

Comments
English summary
IND vs SA: Test series ended, know who scored the most runs, who took wickets
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X