क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL के बाद अब साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए 5 जून को दिल्ली में जुटेगी टीम इंडिया, नए रोल में नजर आएंगे पंत

आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब अपने अगले मिशन की तैयारी में जुटेगी। 9 जून से घरेलू मैदानों पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 31 मई: आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब अपने अगले मिशन की तैयारी में जुटेगी। 9 जून से घरेलू मैदानों पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि आईपीएल में शानदार खेल दिखाने वाले कई युवा खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए मौका दिया है।

Team India

Recommended Video

Asia Cup 2022: Sri Lanka Cricket Board’s consent for hosting Asia Cup 2022 | वनइंडिया हिन्दी

टी20 सीरीज की तैयारियों के लिए भारतीय टीम रविवार, 5 जून को दिल्ली में जुटेगी। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को यह मैसेज दिया है कि वह 5 जून तक जुटेंगे और इसके बाद 9 जून को दिल्ली में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के लिए प्रैक्टिस में हिस्सा लेंगे। वहीं, अफ्रीकी टीम के 2 जून तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।

18 सदस्यीय टीम को हुआ चयन

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने केएल राहुल की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। वहीं, विकेटकीपर ऋषभ पंत इस सीरीज के लिए उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। ये पहला मौका होगा, जब पंत भारतीय टीम में बतौर उपकप्तान मैदान पर उतरेंगे। साथ ही साउथ अफ्रीका दौरे के बाद राहुल भी पहली बार टीम की कमान संभालेंगे।

उमरान मलिक भी होंगे सीरीज का हिस्सा

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए थे और हर मैच में अपनी गति से विपक्षी टीमों के खेमे में तहलका मचा दिया था। उमरान को उनकी रफ्तार के लिए जाना जाता है और आशा करेंगे कि अफ्रीका के खिलाफ भी वह जोरदार प्रदर्शन करेंगे।

टी20 सीरीज का शेड्यूल: पहला मैच (दिल्ली, 9 जून), दूसरा मैच (कटक, 12 जून), तीसरा टी20 (विशाखापत्तनम, 14 जून), चौथा टी20 (राजकोट, 17 जून) और आखिरी टी20 मैच (बेंगलुरु, 19 जून)

इस सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान) (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें: संन्यास के 7 साल बाद छलका सहवाग का दर्द, बोले- ड्रॉप न होता तो 10,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाताये भी पढ़ें: संन्यास के 7 साल बाद छलका सहवाग का दर्द, बोले- ड्रॉप न होता तो 10,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाता

Comments
English summary
IND vs SA: Team India to assemble in Delhi on June 5 for upcoming T20I series
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X