क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs PAK: हार्दिक पांड्या के कॉन्फिडेंस की मुरीद हुईं स्मृति ईरानी, शेयर की यह खास पोस्ट

बीती रात भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला। एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 अगस्त: बीती रात भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला। एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में भारत ने 148 रन बनाकर 5 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। आखिरी ओवर तक चलने वाले इस रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: एशिया कप में फिर भिड़ेगा भारत-पाकिस्तान! रविवार को हो सकता है रोमांचक मैच; पढ़ें पूरा समीकरणये भी पढ़ें: IND vs PAK: एशिया कप में फिर भिड़ेगा भारत-पाकिस्तान! रविवार को हो सकता है रोमांचक मैच; पढ़ें पूरा समीकरण

ईरानी ने शेयर किया वीडियो

ईरानी ने शेयर किया वीडियो

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 7 रनों की दरकार थी। मोहम्मद नवाज की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा बोल्ड हुए। इसके बाद क्रीज पर दिनेश कार्तिक आए। ओवर की दूसरी गेंद पर कार्तिक ने 1 रन लेकर पांड्या को स्ट्राइक दी। ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या बीट हुए। इस पर कार्तिक ने चिंता जाहिर की तो हार्दिक ने जो रिएक्शन दिया वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी हार्दिक के इस कॉन्फिडेंस की मुरीद हो गई हैं। स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जब वे कहते हैं- 'आज सोमवार है।'

मुकाबले का हाल

मुकाबले का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 15 के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान बाबर आजम 9 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद छठे ओवर की आखिरी गेंद पर फखर जमान का विकेट गिरा। उन्होंने 6 गेंदों पर 10 रन बनाए। 13वें ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। इफ्तिखार अहमद 22 गेंदों पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने 43, खुशदिल शाह ने 02 रन, मोहम्मद नवाज ने 1, शादाब खान ने 10, नसीम शाह ने 0, शाहनवाज दहानी ने 16 और आसिफ अली ने 9 रन बनाए। हारिस रऊफ 13 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 26 रन देकर 4, हार्दिक पांड्या ने 25 रन देकर 3, अर्शदीप सिंह ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट अपने नाम किया।

विराट ने बनाए 35 रन

विराट ने बनाए 35 रन

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत काफी खराब रही। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज केएल राहुल डेब्यू करने वाले नसीम शाह का शिकार बने। राहुल खाता भी नहीं खोल सके। आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को दूसरा झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 18 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। भारत को तीसरा झटका 10वें ओवर की पहली गेंद पर लगा। शानदार लय में नजर आ रहे विराट कोहली 34 गेंदों पर 35 रन बनाकर कैच आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों पर 18 और रविंद्र जडेजा ने 29 गेंदों पर 35 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 17 गेंदों पर 33 और दिनेश कार्तिक 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने 3, नसीम शाह ने 2 विकेट अपने नाम किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
  • पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी।

English summary
IND vs PAK Smriti Irani admires Hardik Pandya confidence shares this special post
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X