क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs NZ: हार्दिक पांड्या की 'धोनी' स्टाइल पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 386 रन का लक्ष्य

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 385 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 386 का लक्ष्य मिला है।

Google Oneindia News

इंदौर में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 386 रन का लक्ष्य दे दिया है। रोहित शर्मा (101) और शुभमन गिल (112) की शतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया इस विशाल स्कोर तक पहुंच सकी है। रोहित और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी हुई थी। हालांकि इस साझेदारी के टूटने के बाद लगातार विकेट गिरने के सिलसिला शुरू हो गया, लेकिन आखिरी के ओवरों में हार्दिक पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत भारत 350 के पार जा सका।

पांड्या-शार्दुल की साझेदारी ने 350 के पार पहुंचाया

पांड्या-शार्दुल की साझेदारी ने 350 के पार पहुंचाया

हार्दिक पांड्या ने डेथ ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 54 रन की अहम पारी खेली। पांड्या ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 35 गेंदों में 54 रन की ही अहम साझेदारी भी की। भारत के लिए यह आज की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी। शार्दुल ने भी 17 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन की छोटी सही, लेकिन विस्फोटक पारी खेली। वहीं हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 ही छक्के लगाए। हार्दिक पांड्या की यह 9वीं वनडे हाफ सेंचुरी थी।

मिडिल ऑर्डर ने किया निराश

मिडिल ऑर्डर ने किया निराश

आपको बता दें कि भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बहुत ही शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े थे। एक समय भारत का स्कोर 26 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 212 रन था, लेकिन रोहित और गिल के आउट होते ही टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर भी एक-एक कर पवेलियन लौट गया। इस दौरान विराट कोहली ने 36, ईशान किशन ने 17 और सूर्यकुमार यादव ने 14 रन की पारी खेली। आखिर में शार्दुल और हार्दिक पांड्या ने भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

रोहित-गिल ने लूटी महफिल

रोहित-गिल ने लूटी महफिल

इंदौर वनडे में आज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में अपने वनडे करियर की 30वीं सेंचुरी पूरी की, जिसके बाद रोहित ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वहीं शुभमन गिल ने 72 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपने वनडे करियर का चौथा शतक पूरा किया था। न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में ब्लेयर टिकनर और जैकब डफी को 3-3 विकेट मिले। वहीं एक विकेट ब्रेसवेल के खाते में गय। डफी सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 100 रन खर्च कर दिए।

IND vs NZ: रोहित शर्मा ने की रिकी पॉन्टिंग के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, 3 साल बाद वनडे में लगाया शतकIND vs NZ: रोहित शर्मा ने की रिकी पॉन्टिंग के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, 3 साल बाद वनडे में लगाया शतक

Comments
English summary
IND vs NZ: Hardik Pandya special innings after India give big target to New zealand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X