क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गावस्कर ने खोला रोहित की हिट बैटिंग का राज, 20 गेंदों पर 46 रनों की पारी के पीछे की वजह का खुलासा

Google Oneindia News

नागुपर, 24 सितंबर: भारत के क्रिकेट कप्तान रोहित कप्तान के बारे में एक बार तो सच बैठती है। वे कभी आउट ऑफ फॉर्म नहीं दिखते। कम से कम इंटरनेशनल क्रिकेट में तो कभी नहीं। हां, वे कभी रनों के सूखे के दौर से गुजर सकते हैं लेकिन उनका खूबसूरत टच कभी गायब नहीं होता। जब लगता है कि संघर्ष कर रहे हैं तब एक गजब पारी बल्ले से आती है। उनका हिटमैन स्टाइल नहीं बदलता जो ओपनिंग स्लॉट की जरूरत और रोहित के खेल की सबसे बड़ी पहचान भी है।

प्लेयर ऑफ द मैच

प्लेयर ऑफ द मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में एक मैच हार चुके रोहित ने दूसरे मुकाबले में 20 गेंदों पर 46 रनों की नाबाद पारी खेली।

यह मैच 8 ही ओवर का था क्योंकि आउटफील्ड गीली हो चुकी थी। भारत ने मुकाबला जीता और रोहित ने प्लेयर ऑफ द मैच। इससे पहले यह बल्लेबाज भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर की आलोचना का शिकार बन चुका था। गावस्कर ने कहा था कि रोहित को क्रीज पर थोड़ा टिकने की दरकार है। उनको आते ही गेंद को उड़ाने की जरूरत नहीं है।

पाकिस्तान को तीसरे मैच में 63 रनों से मात देकर इंग्लैंड ने की T20 सीरीज में शानदार वापसीपाकिस्तान को तीसरे मैच में 63 रनों से मात देकर इंग्लैंड ने की T20 सीरीज में शानदार वापसी

नपा-तुला नजरिया दिखाया

नपा-तुला नजरिया दिखाया

गावस्कर ने आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि रोहित ने दूसरे टी 20 में नपा तुला नजरिया दिखाया जिसने उनके मामले में मदद की, वह अपनी ताकत पर टिके रहे और कुछ अलग करने के लिए मजबूर नहीं किया।

गावस्कर ने रोहित का शॉट को सिलेक्ट करने का ढंग देखा। जो उनको काफी पंसद आया।

गावस्कर ने खोला रोहित की हिट बैटिंग का राज

गावस्कर ने खोला रोहित की हिट बैटिंग का राज

गावस्कर ने कहा, "आज आपने रोहित के साथ जो देखा वह उनका नपा-तुला नजरिया था। यह ऐसा कुछ भी नहीं था जहां वह डिफेंड करने चाहते थे, लेकिन वह शॉट्स में काफी सिलेक्टिव थे। ये भी देखिए, जब वह उन फ्लिक शॉट्स या हुक-पुल शॉट्स खेल रहे होते हैं, तो वह इनको बहुत अच्छे से खेलते हैं। जहां वह मुसीबत में पड़ते हैं, वो है ऑफ-साइड जगह। वहां शॉट के फेर में गेंद स्टैंड की जगह फील्डर के हाथ में समा जाती है। बस इसी चीज पर उनको नजर रखनी है।"

रोहित ने इस मैच के बाद भी अपने स्टाइल का बचाव किया

रोहित ने इस मैच के बाद भी अपने स्टाइल का बचाव किया

भारतीय टॉप ऑर्डर ने कुछ समय के लिए एक साथ रन नहीं किए हैं। रोहित शर्मा कई बार अपने ही अटैकिंग स्टाइल का शिकार हुए हैं। इस बार जब राहुल और विराट के विकेट आसानी से गिर गए तो रोहित खड़े रहे। उन्होंने मैच खत्म किया जिसका भारत को जरूरत है।

हालांकि रोहित ने इस मैच के बाद भी अपने स्टाइल का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि वे सात आठ महीने से ऐसी ही बैटिंग कर रहे हैं। वे इससे पहले भी अपने खेल का बचाव कर चुके हैं क्योंकि यह टीम की जरूरत है। भले ही फिलहाल इसमें थोड़ा नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।

 20 गेंदों पर 46 रनों की पारी के पीछे की वजह का खुलासा

20 गेंदों पर 46 रनों की पारी के पीछे की वजह का खुलासा

दूसरी ओर, गावस्कर का मानना है कि रोहित को इसके बजाए नपा-तुला खेल दिखाना चाहिए ताकि बाद में आसानी से रन बनते जाएं। गावस्कर ने आगे कहा, "रोहित ने अपनी रेंज में शॉट खेले, उनको कोई दिक्कत नहीं हुई। उनको यही करने की कोशिश करते रहना चाहिए। आज ऐसी ही नपी-तुली पारी थी। वह इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद कट, पुल किए। आते ही गेंद पर चढ़ नहीं गए। इसी कारण से उन्होंने इतने शानदार ढंग से बैटिंग की।

सीरीज अब हैदराबाद में जाएगी जहां दोनों टीमें दो मैचों के बाद बराबरी के बाद निर्णायक मैच खेलेंगी। खेल 25 सितंबर को शाम 7 बजे होगा।

Comments
English summary
IND vs AUS, T20I series: Sunil Gavaskar reveals how does Rohit Sharma hit batting against Australia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X