क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

World Cup: दमदार शुरुआत का नहीं मिला फायदा, भारत ने बांग्लादेश को दिया 230 रनों का लक्ष्य

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 मार्च: आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेल रही है। टीम इंडिया का प्रदर्शन विश्व कप में अभी तक कुछ खास नहीं रहा है और वे पांच मैचों में दो मुकाबले ही जीतने में कामयाब रहे लेकिन भारत के लिए अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते खुले हुए हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे मुकाबले में टीम इंडिया के पास करो या मरो के अलावा कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है और भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 230 रनों का लक्ष्य दिया है।

ICC Women World Cup: India set a target of 229 runs for Bangladesh
Photo Credit: BCCI

भारतीय महिला टीम की पारी 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 229 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। भारतीय बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली जब स्मृति मंधाना और शफली वर्मा ने 74 रनों की तेज ओपनिंग पार्टनरशिप की लेकिन इसी स्कोर पर भारत के 3 विकेट गिर गए और पूरी कहानी पलट गई। मंधाना 51 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेलकर नादिया अख्तर का शिकार हुईं। उसके बाद 42 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए सैफाली वर्मा के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय रनों की रफ्तार भी रुक गई।

कप्तान संजू सैमसन के रवैये से प्रभावित हुए राजस्थान रॉयल्स के नए स्पिनर रविचंद्रन अश्विनकप्तान संजू सैमसन के रवैये से प्रभावित हुए राजस्थान रॉयल्स के नए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन

दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान मिताली राज बिना कोई खाता खोले रितु मोनी की गेंद पर गोल्डन डक बनाकर पवेलियन चलते बनी जिसके चलते भारतीय बल्लेबाजों की रनों की रफ्तार पर गहरा अंकुश लग गया। हरमनप्रीत कौर ने 33 गेंदों पर 14 रनों की धीमी पारी खेली और रन आउट हुई।

इस दौरान यास्तिका भाटिया एक छोर पर टिककर खेलती रही और निचले क्रम पर उनका साथ विकेटकीपर रिचा घोष ने भी दिया जिन्होंने 36 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली लेकिन इसके तुरंत बाद ही यास्तिका भाटिया का विकेट भी गिर गया था जिसके चलते भारत एक समय संकट में आ गया लेकिन अंतिम क्षणों में स्नेह राणा ने 23 गेंदों पर 27 रनों का कैमियो खेलकर भारत को कुछ चुनौतीपूर्ण स्कोर देने में मदद की।

भारत की ओर से याचिका भाटिया ने 80 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली जबकि बांग्लादेशी गेंदबाजों में रितु मोनी 10 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लेने में कामयाब रही।

English summary
ICC Women World Cup: India set a target of 229 runs for Bangladesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X