क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत से करारी हार के बाद न्यूजीलैंड को बड़ा नुकसान, ICC वनडे रैंकिंग में टॉप स्थान गंवाया

ताजा आईसीसी रैंकिंग में कीवी टीम नम्बर दो पर आ गई है, भारतीय टीम नम्बर तीन पर बनी हुई है। इंग्लैंड टॉप पोजीशन पर है।

Google Oneindia News

IND vs NZ

ICC ODI Rankings: भारतीय टीम के खिलाफ रायपुर वनडे मैच में बुरी तरह हार के बाद न्यूजीलैंड टीम को आईसीसी रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है। ताजा रैंकिंग में कीवी टीम ने अपना टॉप स्थान गंवा दिया है। भारतीय टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उनके रैंकिंग पॉइंट्स कम हो गए और इसका लाभ इंग्लैंड की टीम को मिल गया। न्यूजीलैंड टीम अब रैंकिंग में नम्बर दो पर आ गई है।

IND vs NZ: रोहित शर्मा का चौंकाने वाला बयान, कहा शतक नहीं लग रहा इसकी मुझे परवाह नहींIND vs NZ: रोहित शर्मा का चौंकाने वाला बयान, कहा शतक नहीं लग रहा इसकी मुझे परवाह नहीं

न्यूजीलैंड को हार से हुआ नुकसान

न्यूजीलैंड को हार से हुआ नुकसान

भारत के खिलाफ मैच में हार के बाद न्यूजीलैंड के पास 3166 रैंकिंग पॉइंट्स हैं। रेटिंग अंकों की बात करें, तो कीवी टीम के 113 पॉइंट्स हैं। हालांकि इंग्लैंड के पास भी 113 रेटिंग पॉइंट्स हैं लेकिन रैंकिंग पॉइंट्स 3400 है। ऐसे में इंग्लैंड टीम को एक पायदान ऊपर आने का मौका मिल गया और कीवी टीम एक स्थान गिरकर दूसरे नम्बर पर आ गई। मैच से पहले कीवी टीम के 115 रेटिंग अंक थे और इंग्लैंड के 112 अंक थे। भारतीय टीम के पास 111 रेटिंग पॉइंट्स थे लेकिन अब तीनों टीमों के रेटिंग अंक समान है। भारतीय टीम ने कीवी टीम से ज्यादा मैच खेले हैं इसलिए नम्बर तीन पर ही बनी हुई है।

भारतीय टीम के पास आगे जाने का मौका

भारतीय टीम के पास आगे जाने का मौका

भारतीय टीम के पास आगे जाने का मौका रहेगा। रायपुर वनडे के बाद टीम इंडिया को दो रेटिंग पॉइंट्स का फायदा हुआ है। अगले मैच में जीत दर्ज करने पर फिर से रेटिंग पॉइंट्स में बढ़त देखने को मिल सकती है। ऐसे में अगर भारतीय टीम के रेटिंग पॉइंट्स न्यूजीलैंड से ज्यादा होंगे, तो टीम इंडिया को रैंकिंग में फायदा होने की उम्मीद है। टीम इंडिया के पास पूरा मौका है।

न्यूजीलैंड की हुई करारी हार

न्यूजीलैंड की हुई करारी हार

रायपुर एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम 108 रनों के कुल स्कोर पर सिमट गई। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। जवाबी पारी में खेलते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत के लिए रोहित शर्मा ने फिफ्टी जड़ी।

Recommended Video

Ind vs NZ: Rohit Sharma ने खेली 51 रनों की पारी, बतौर कप्तान बना दिया बड़ा रिकॉर्ड | वनइंडिया हिंदी

English summary
ICC ODI Rankings New Zealand goes down to number 2 after losing to India in 2nd ODI
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X