क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मुझे और बच्चे को गालियां देते हैं',पूर्व क्रिकेटर ने शराब के नशे में कर दी पत्नी की पिटाई, FIR दर्ज

Vinod Kambli Controversy: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली एक बार फिर अपनी हरकतों के कारण सुर्खियों में आ गए हैं।

Google Oneindia News

Vinod Kambli

Vinod Kambli Controversy: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट ने शिकायत दर्ज कराई है। विनोद कांबली पर उनकी पत्नी से मारपीट करने का आरोप है। पत्नी ने आरोप लगाया कि विनोद कांबली ने शराब के नशे उन्हें कुकिंग पैन का हैंडल फेंककर मारा है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर चुकी है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

जोस बटलर ने भारतीय गेंदबाज को बताया दुनिया में सबसे खतरनाक, IPL में साथ खेल चुके हैंजोस बटलर ने भारतीय गेंदबाज को बताया दुनिया में सबसे खतरनाक, IPL में साथ खेल चुके हैं

शराब के नशे में पत्नी से की मार पिटाई

शराब के नशे में पत्नी से की मार पिटाई

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक विनोद कांबली ने शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट की है। विनोद कांबली के खिलाफ IPC की धारा 324 और 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कांबली की पत्नी एंड्रिया ने भाभा अस्पताल में अपना इलाज कराया। कांबली द्वारा एंड्रिया हेविट की होने वाली पिटाई को उनके 12 साल के बेटे ने भी देखा है। लिहाजा वह इसका गवाह बना हुआ है।

मुझे और मेरे बच्चे को गालियां देते हैं

मुझे और मेरे बच्चे को गालियां देते हैं

पुलिस को दिए अपने बयान में विनोद कांबले की पत्नी ने कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वह मुझे डराते-धमकाते हैं। मुझे और मेरे बच्चे को गालियां देते हैं, यहां तक कि मारते भी हैं। कुकिंग पैन से मारने के बाद उन्होंने हमें बल्ले से भी मारा था। शराब के नशे में इससे पहले विनोद कांबली ने एक गाड़ी को टक्कर मारी थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है। बांद्रा पुलिस सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत विनोद कांबली को नोटिस देने के लिए उनके घर पहुंच चुकी है। उन्हें पुलिस के सामने पेश होने और अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा गया है।

सचिन तेंदुलकर-विनोद कांबली में रही है दोस्ती

सचिन तेंदुलकर-विनोद कांबली में रही है दोस्ती

सचिन तेंदुलकर-विनोद कांबली के बीच काफी अच्छी दोस्ती रही है। एक जमाने में इनकी जोड़ी को 'जय-वीरू' का नाम दिया गया था। स्कूल के दिनों से ही दोनों के बीच जान-पहचान है। सचिन की उम्र 9 और विनोद कांबली की 10 साल थी तब से ही दोनों एक-दूसरे के साथ काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। दोनों भारतीय क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाने में भी सफल रहे थे। 1992 में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत के लिए वर्ल्ड कप भी खेला था। लेकिन सचिन की तरह कांबली लंबे समय तक भारत के लिए नहीं खेल सके।

Recommended Video

WPL 2023: WPL का ढांचा आया सामने, इस तरह फाइनल में पहुंच सकती है टीम | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Former India cricketer Vinod Kambli booked for hitting wife under the influence of alcohol
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X