क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'IPL 2022 में धोनी ने तोड़ी है उम्र की सारी बंदिशें', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जमकर की धोनी की तारीफ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन अपने आखिरी चरण की ओर पहुंच रहा है लेकिन 40 की उम्र पार कर चुके महेंद्र सिंह धोनी जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि धोनी का दिल मांगे मोर। धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और साल भर में सिर्फ आईपीएल के दौरान ही खेलते नजर आते हैं। हालांकि आईपीएल 2022 में जिस तरह से उनका प्रदर्शन रहा है उसे देखकर हर कोई यही कहेगा कि वो अभी अपनी उम्र के तीसरे दशक के पड़ाव में ही हैं। साल 2020 और 2021 में धोनी के बल्ले से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं आया था और उनके बल्ले से महज 200 और 114 रन ही बने थे लेकिन साल 2022 में ऐसा लग रहा है कि धोनी वक्त को पीछे ले गये हैं।

IPL 2022
Photo Credit: BCCI/IPL

धोनी ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 पारियों में भले ही 199 रन बनाने का काम किया है लेकिन इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत लगभग 39 की और स्ट्राइक रेट 140 की रही है। यह आंकड़ा उनके इस सीजन खेली गई पारियों को सही से नहीं दर्शाता है, जिसमें उन्होंने अपनी मैच फिनिशिंग काबिलियत को फिर से दिखाते हुए कई ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं और आखिरी गेंद पर जीत दिलाने का काम किया है।

और पढ़ें: 'भूल जाओ कि आप शादीशुदा हो', खराब फॉर्म से उबरने के लिये वॉन ने कोहली को दी अजीबो-गरीब सलाह

Recommended Video

World Cup: ऑस्ट्रेलियाई टीम सितंबर में करेगी भारत का दौरा, 3 T20I मैच की होगी सीरीज | वनइंडिया हिंदी
आज भी 20 साल के युवा की तरह दौड़ते हैं धोनी

आज भी 20 साल के युवा की तरह दौड़ते हैं धोनी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन के पहले मैच में आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाने वाले धोनी को दूसरे मैच में जल्दी उतरना पड़ा लेकिन वो पारी के अंत तक खेलते रहे और अपनी टीम के लिये 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन जोड़कर उसे शर्मनाक स्थिति से बाहर निकाला। इसके चलते गुरुवार को जहां सीएसके की टीम 50 रन के स्कोर पर सिमटती नजर आ रही थी वो 97 तक पहुंच पाई। इस मैच में धोनी को जिस तरह से पारी खेलनी पड़ी उसे देखकर उनका स्ट्राइक रेट ज्यादा बेहतर नहीं नजर आया लेकिन मैदान पर वो जिस तरह से दौड़ते नजर आये वो हर किसी के लिये किसी जश्न से कम नहीं था।

फिटनेस के मुरीद हुए मैथ्यू हेडेन

फिटनेस के मुरीद हुए मैथ्यू हेडेन

धोनी टीम के लिये न सिर्फ बडे़ शॉट खेलते नजर आये बल्कि विकेट के बीच में एक 20 साल के खिलाड़ी की तरह दौड़ लगाते नजर आये, जिसे देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन हैरान रह गये और कहा कि वो अभी एक साल और सीएसके के लिये खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

स्टार स्पोर्टस से बात करते हुए हेडेन ने कहा,'हे भगवान, वो विकेट के बीच कितनी तेजी से भाग रहा है। यह वो इंसन है जिसने उम्र की सारी बंदिशों को तोड़ दिया है, वो भी एक ऐसे टूर्नामेंट में जिसमें विश्व के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर खेलते नजर आते हैं। उन्होंने इस सीजन काफी अच्छा किया है, अगर वो एक सीजन और खेलना चहाते हैं तो खेल सकते हैं क्योंकि वो अपनी टीम के लिये वो काम करते हुए नजर आ रहे हैं।'

धोनी के लिये शानदार रहा है यह सीजन

धोनी के लिये शानदार रहा है यह सीजन

गौरतलब है कि धोनी ने सीजन का आगाज कोलकाता के खिलाफ नाबाद 50 रनों की पारी के साथ किया जिसके बाद वो फिनिशर बनकर उभरे और मुंबई के खिलाफ 13 गेंद में 28 रन जड़ अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी। उनादकट के ओवर में सीएसके को जीत के लिये 4 गेंद में 16 रन की दरकार थी और धोनी ने 2 चौके और एक छक्का लगाकर (6, 4, 2, 4) अपनी टीम को जीत दिला दी। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने महज 8 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली।

अगले साल भी धोनी रहें कप्तान

अगले साल भी धोनी रहें कप्तान

जडेजा से कप्तानी लिये जाने के बाद धोनी फिलहाल टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं, हालांकि किसी को भी अभी भविष्य के कप्तान को लेकर क्लैयरिटी नहीं है। हेडेन का मानना है कि धोनी का बतौर कप्तान टीम के लिये अगले सीजन मौजूद रहना फायदेमंद साबित हो सकता है।

उन्होंने कहा,'लीडरशिप के लिहाज से यह काफी जरूरी है कि सीएसके के लिये वहां पर धोनी मौजूद रहें। उनके मौजूद होने से टीम में विश्वास बना रहता है और आप किसी एक खिलाड़ी को चुन कर उसे टीम की कमान सौंप सकते हैं। इसके बाद सारी टीम को चुना जाये। वो अपने साथ जो आत्मविश्वास लेकर टीम में आते हैं, उसकी तारीफ करना कम है। हम धोनी के बारे में हर चीज पसंद करते हैं।'

Comments
English summary
Ex Legendary Australian Matthew Hayden praises MS Dhoni says he has 'defied his age in IPL 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X