क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DC vs SRH: बेकार गई पूरन-मार्करम की विस्फोटक पारी, खलील के दम पर दिल्ली ने जीत की राह पर की वापसी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 50वां मैच ब्रॉबोर्न के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें फैन्स को जमकर रनों की बरसात देखने को मिली। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने डेविड वॉर्नर (92) और रोवमैन पॉवेल (67) की नाबाद अर्धशतकीय पारियों के दम पर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आखिरी ओवर तक जंग लड़ी लेकिन दिल्ली की टीम ने अपनी नब्ज को संभाले रखा और 21 रनों से मैच को जीत लिया।

IPL 2022
Photo Credit: BCCI/IPL

इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने 10 अंक हासिल कर पांचवे पायदान पर कब्जा जमा लिया है, तो वहीं पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार तीसरे मैच में हार के साथ छठे पायदान पर खिसक गई है। दोनों टीमों के पास अब 4-4 मैच बाकी हैं जिसमें जीत हासिल कर दोनों प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की ओर देखेंगी।

और पढ़ें: लाइव मैच के दौरान लड़की ने RCB फैन को किया प्रपोज, वायरल वीडियो देख जाफर ने बताया क्यों मजबूत रहेगा रिश्ता

पावरप्ले में हैदराबाद की हालत हुई खस्ता

पावरप्ले में हैदराबाद की हालत हुई खस्ता

208 रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने संभली हुई शुरुआत करने की कोशिश की लेकिन खलील अहमद ने अपने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा (7) का विकेट लेकर हैदराबाद को पहला झटका दिया तो वहीं पर एनरिच नॉर्खिया ने पांचवे ओवर में केन विलियमसन (4) का विकेट लेकर दूसरा झटका दिया। पांच ओवर में दो विकेट गंवा देने के चलते सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पावरप्ले में सिर्फ 35 रन ही बना सकी, वहीं 7वें ओवर में मिचेल मार्श ने राहुल त्रिपाठी (22) को वापस पवेलियन भेजकर तीसरा झटका दिया।

पूरन-मार्करम ने कराई टीम की वापसी

पूरन-मार्करम ने कराई टीम की वापसी

इसके बाद एडेन मार्करम (42) और निकोलस पूरन ने चौथे विकेट के लिये 60 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला तो वहीं पर निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्के के दम पर 62 रनों की पारी खेलकर टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा। शार्दुल ठाकुर ने 15वें ओवर में शशांक सिंह का विकेट लेकर दिल्ली की उम्मीदों को मजबूत किया तो वहीं पर 18वें ओवर में निकोलस पूरन का विकेट लेकर अपनी टीम की वापसी करा दी।

आखिरी ओवर्स में दिल्ली जीती

आखिरी ओवर्स में दिल्ली जीती

19वें ओवर में मिचेल मार्श को गेंदबाजी के लिये बुलाया गया लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के लिये श्रेयस गोपाल (2 चौके) और कार्तिक त्यागी (एक चौका) ने इस ओवर में 3 चौके लगाकर 16 रन बटोरे और अपनी जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा। आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीत के लिये 28 रन की दरकार थी और गेंदबाजी करने कुलदीप यादव आये, जिन्होंने पहली ही गेंद पर कार्तिक त्यागी को बोल्ड मारा। वहीं ओवर खत्म होने तक उन्होंने सिर्फ 5 रन दिये और अपनी टीम को 21 रनों से जीत दिला दी। दिल्ली कैपिटल्स के लिये खलील अहमद ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किये तो वहीं पर शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये।

Comments
English summary
DC vs SRH Match Highlights Delhi Capitals beats Sunrisers Hyderabad in thrilling match Aiden markram nicholas pooran
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X