क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बदलने वाला है King Kohli का करियर, अब फिर होगी रनों की बरसात.. पूर्व खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी

इंग्लैंड दौरे के बाद से ब्रेक पर चल रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 अगस्त: इंग्लैंड दौरे के बाद से ब्रेक पर चल रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। कोहली एशिया कप से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं। क्रिकेट के गलियारों में विराट की खराब फॉर्म को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। लगभग दो साल से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया है। खराब फॉर्म के चलते टीम से उनको ड्रॉप करने की बातें भी सामने आई थीं। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया किंग कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

ये भी पढ़ें- 4 साल पहले खेला था आखिरी ODI, अब इंग्लैंड में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटा ये गेंदबाज

बदलेगा कोहली का करियर

बदलेगा कोहली का करियर

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि एशिया कप टी20 टूर्नामेंट से विराट कोहली करियर बदलने वाला है। कनेरिया के अनुसार, ''एशिया कप कोहली के करियर को बदलकर रख देगा। यह टूर्नामेंट उनके करियर को लंबा करने के लिए अहम है और मुझे लगता है कि वह अच्छा करेंगे।''

उन्होंने आगे कहा, ''हालांकि कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा है कि वह अब टीम पर भारी बोझ हैं अगर वह रन स्कोर नहीं करते हैं। इसलिए उन्हें ध्यान से सोचने की जरूरत है कि वह कैसे वापसी कर सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी मौके का इंतजार कर रहे हैं।''

No.4 पर खेले कोहली

No.4 पर खेले कोहली

कनेरिया ने पूर्व भारतीय कप्तान को नंबर 3 या ओपनिंग की बजाय नंबर 4 पर खेलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, ''रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे, लेकिन मैं सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 पर रखूंगा और उसके बाद कोहली को। विराट को सेट होने और ध्यान से खेलने के लिए कुछ समय चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें नंबर-4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।''

नंबर 4 पर औसत 42 के पार

नंबर 4 पर औसत 42 के पार

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में नंबर-4 पर खेलते हुए विराट ने 42.42 की शानदार औसत और 141.39 के स्ट्राइक रेट से 17 पारियों में कुल 509 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 फिफ्टी भी देखने को मिली है। एशिया कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी। ये महा मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा।

एशिया कप में रिकॉर्ड दमदार

एशिया कप में रिकॉर्ड दमदार

एशिया कप के दोनों फॉर्मेट (वनडे और टी20) में विराट कोहली भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से हैं। इस टूर्नामेंट के टी20 फॉर्मेट में कोहली ने 5 मैचों में 76.50 की शानदार औसत और लगभग 111 के स्ट्राइक रेट से कुल 153 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 पारियों में एक फिफ्टी भी देखने को मिली।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप कोहली के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। विराट अगर इस टूर्नामेंट में भी अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल नहीं कर पाते हैं, तो उनके विश्व कप में खेलने पर भी सवालियां निशान खड़े हो जाएंगे।

Comments
English summary
Danish kaneria passes his verdict on Virat Kohli form for Asia Cup 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X