क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ मानी हार, नहीं तोड़ पाए रिकी पोटिंग का ये रिकाॅर्ड

Google Oneindia News
virat kohli

स्पोर्ट्स डेस्क (नोएडा)। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली के लिए साल 2022 बुरे सपने जैसा रहा है। उनको ना सिर्फ अपने खराब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है बल्कि कप्तानी को लेकर भी खूब विवाद खड़े होते दिखे। पिछले साल हुए टी20 विश्व कप से पहले ही उन्होंने छोटे फाॅर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। फिर अचानक वनडे कप्तानी से भी उनका पत्ता कट गया। हालांकि वनडे कप्तानी से खुद कोहली ने हटने का फैसला लिया या बीसीसीआई ने उन्हें निकाला, यह एक अभी भी रहस्य है। लेकिन अब कोहली ने टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा देकर हलचल मचा दी। कोहली ने जैसे ही कप्तानी छोड़ने का फैसला सुनाया, उसी के साथ आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रहे रिकी पोटिंग का भी एक बड़ा रिकाॅर्ड टूटने से बच गया।

यह भी पढ़ें- खिलाड़ी रो रहे थे, मैंने कहा- क्या कोई मर गया है? पूर्व दिग्गज ने सुनाया किस्सा

नहीं तोड़ पाए रिकी पोटिंग का ये रिकाॅर्ड

नहीं तोड़ पाए रिकी पोटिंग का ये रिकाॅर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से मिली हार के बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी में भी हार मान ली। हालांकि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान साबित हुए हैं। लेकिन उनके पास पोंटिंग को पछाड़ने का माैका था, पर वह जल्दी ही टेस्ट को अलविदा कह गए। जी हां, कोहली की कप्तानी में भारत ने 40 मैच जीते हैं, वहीं पोंटिंग ने 77 मैचों की कप्तानी करते हुए 48 मैचों में आस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी। पोंटिंग सबसे ज्यादा टेस्ट जीत दिलाने वाले दूसरे कप्तान हैं। वहीं कोहली उनसे ज्यादा पीछे नहीं थे। कोहली अगर 9 मैचों जीत दिलाते तो वह पोंटिग का रिकाॅर्ड तोड़ दूसरे नंबर पर खुद आ जाते, लेकिन अब ऐसा नहीं हुआ। पोंटिंग दूसरे स्थान पर काबिज हैं। यहीं नहीं, कोहली आस्ट्रेलिया के ही स्टीफन रॉजर वॉ को भी पछाड़ नहीं पाए, जिन्होंने टीम को 41 जीत दिलाई है।

चाैथे सफल कप्तान के साथ करियर रूका

चाैथे सफल कप्तान के साथ करियर रूका

कोहली का टेस्ट में बताैर कप्तान चाैथे स्थान पर रहकर करियर रूका है। टेस्ट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का रिकाॅर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीम क्रेग स्मिथ के नाम है, जिन्होंने 109 मैचों में 53 में जीत हासिल की है। हीं जूसके नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 77 मैचों में कप्तानी कर 48 जीते हैं। तीसरे नंबर पर वाॅ रहे हैं तो चाैथे नंबर पर विराट कोहली रहे हैं।

बताैर टेस्ट कप्तान ज्यादा मैच जीतने वाले-
ग्रीम स्मिथ - 2003 से 2014 तक, 109 मैचों में 53 जीते
रिकी पोंटिंग - 2004 से 2010 तक, 77 मैचों में 48 जीते
स्टीफन वाॅ - 1999 से 2004 तक, 57 मैचों में 41 जीते
विराट कोहली - 2014 से 2022 तक, 68 मैचों में 40 जीते

रहे भारत के सफल कप्तान

रहे भारत के सफल कप्तान

हालांकि, कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान साबित हुए हैं। दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 2008 से लेकर 2014 तक कप्तानी करते हुए 60 मैचों में 27 में टीम को जीत दिलाई थी, जबकि 17 हारे थे। 15 मैच ड्रा रहे थे। वहीं कोहली की कप्तानी में 68 में 40 जीते, 11 ड्रा रहे। तीसरे नंबर पर साैर गांगुली हैं, जिन्होंने 49 मैचों में कप्तानी करते हुए 21 में जीत दिलाई थी, जबकि 13 हारे व 15 मैच ड्रा पर समाप्त हुए थे।

खैर, कोहली की कप्तानी में टीम ने विदेशी धरती पर भी जीत का स्वाद चखा है। उनकी कप्तानी में टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी जहां न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।

English summary
big record of ricky Ponting could not break by virat kohli as a Test captain
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X