क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2023: 16वें सीजन के लिए दिसंबर में होगा ऑक्शन, जडेजा और CSK को लेकर सामने आई बड़ी खबर

आईपीएल के 16वें सीजन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बीसीसीआई दिसंबर के तीसरे सप्ताह में टूर्नामेंट के 16वें सीजन को लेकर नीलामी का आयोजन करने पर विचार कर रहा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 सितंबर: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बीसीसीआई दिसंबर के तीसरे सप्ताह में टूर्नामेंट के 16वें सीजन को लेकर नीलामी का आयोजन करने पर विचार कर रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए नीलामी का आयोजन 16 दिसंबर को हो सकता है। हालांकि बोर्ड ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: 'योगी' की शरण में अर्जुन तेंदुलकर, चंडीगढ़ में युवराज सिंह के पिता करा रहे ट्रेनिंग; Watch Videoये भी पढ़ें: 'योगी' की शरण में अर्जुन तेंदुलकर, चंडीगढ़ में युवराज सिंह के पिता करा रहे ट्रेनिंग; Watch Video

अभी वेन्यू फाइनल नहीं

अभी वेन्यू फाइनल नहीं

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के 16वें सीजन के लिए ऑक्शन को लेकर फ्रेंचाइजी से चर्चा की है। खबरों की माने तो बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल भी फाइनल कर लिया है। इस बार 2022 के तरह ऑक्शन नहीं होगा, 2023 में मिनी ऑक्शन होना है। ऑक्शन के लिए वेन्यू भी अभी फाइनल नहीं हुआ है। आईपीएल 2023 कब शुरू होगा इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत मार्च के आखिरी हफ्ते से हो सकती है।

पुराने फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट

पुराने फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पुराने फॉर्मेट की तरह ही इस बार भी टूर्नामेंट का आयोजन होगा। यानी की सभी फ्रेंचाइजी आधे मुकाबले होम ग्राउंड पर और आधे बाहर खेलेंगी। ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी के पर्स में 95 करोड़ रुपये होंगे। यह पिछले साल की तुलना में 5 करोड़ ज्यादा है। यानी की सभी टीमों के पास शुरुआत में कम से कम 5 करोड़ रुपये तो होंगे। अगर कोई फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को रिलीज करती है या फिर उन्हें ट्रेड करती है तो पर्स की रकम और भी बढ़ सकती है।

जडेजा कहां से खेलेंगे

जडेजा कहां से खेलेंगे

हाल ही में खबर आई थी कि चेन्नई रवींद्र जडेजा को रिलीज कर सकती है। चर्चा थी कि जडेजा को शुभमन गिल से ट्रेड करने के लिए गुजरात टाइटंस और चेन्नई के बीच बातचीत चल रही है। हालांकि दोनों फ्रेंचाइजी ने क्रिकबज से बातचीत में इसे नकार दिया है। कुछ टीमें जडेजा को ट्रेड करना चाहती हैं। इनमें से दिल्ली कैपिटल्स भी एक है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट का कहना है कि वह जडेजा को रिलीज नहीं करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार गुजरात टाइटंस को राहुल तेवतिया और आर साई किशोर को ट्रेड करने का ऑफर मिला है, लेकिन 2022 की विजेता ने इसे स्वीकार नहीं किया है। बता दें कि आईपीएल 2023 की ट्रांसफर/ट्रेड विंडो नीलामी से एक हफ्ते पहले तक खुली रहेगी।

गुजरात ने जीता था खिताब

गुजरात ने जीता था खिताब

आईपीएल के पिछले सीजन यानी की 2022 में दो अतिरिक्त टीमें टूर्नामेंट से जुड़ गई थीं। इनमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं। ऐसे में अब आईपीएल में 10 टीमें खेलती हुई नजर आती हैं। पिछले सीजन नई फ्रेंचाइजी गुजरात ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। वहीं 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस का और 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स 9वें और 10वें पायदान पर रही थीं। दोनों ही टीमों ने 14 में सिर्फ 4-4 मैच ही जीते थे।

Comments
English summary
Big information revealed about 16th season of IPL auction may be held on December 16
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X